थराली: चमोली के थराली में पिंडर घाटी में एक प्रवासी युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद क्षेत्र में दहशत है. कोरोना पॉजिटिव युवक को कोविड केयर सेंटर भराड़ीसैंण में उपचार के लिए भेज दिया गया है.
बीते कई दिनों से थराली के पिंडर घाटी के थराली देवाल एवं नारायणबगड़ ब्लॉक से किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव नहीं आई थी. जिससे आम लोगों के साथ ही तहसील प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग राहत में था. वहीं अचानक शनिवार को दिल्ली से लौटे एक प्रवासी युवा की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: देवभूमि है योगभूमि, जानिए तपस्वियों का कनेक्शन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के डॉ. नवनीत चौधरी ने बताया कि दिल्ली से अपने घर देवाल ब्लॉक के एक गांव में लौटने से पहले 24 वर्षीय युवक को सुरक्षा की दृष्टि से फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर जीएमवीएन ग्वालदम में रखा गया था. यह युवक 15 जून को ग्वालदम सेंटर में पहुंचा था. 16 जून को उसका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया था. जिसकी आज रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है. युवक को तत्काल ही कोविड केयर सेंटर भराड़ीसैंण में उपचार के लिए भेज दिया गया है. युवक की ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है.