चमोलीः नीती व माणा दर्रों की सड़कें पूरी तरह से बर्फ से पट गई है. जिसके चलते दोनों दर्रों की सड़क को खोलने के लिए बीआरओ की 21 टास्क फोर्स ने काम शुरू कर दिया है. बीआरओ को भारी बर्फ और हिमखंडों को हटाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बदरीनाथ मार्ग पर हनुमान चट्टी से आगे घोड़सिल से लेकर रडांग बैंड व कंचनगंगा तक कई स्थानों पर विशालकाय हिमखंडों को चीरकर सड़क मार्ग आवाजाही के लिए तैयार किया जा रहा है. बीआरओ की 21 टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल के मुताबिक बीआरओ की मशीनें ग्लेशियर काट कर सड़क को आवाजाही के लिए तैयार कर रही है.
ये भी पढ़ेंः मतदान से वंचित रह गए उच्च हिमालयी इलाकों में फंसे मजदूर, हेलीकॉप्टर से नहीं किया लिफ्ट
उन्होंने बताया कि नीती व माणा दोनों सड़कों को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है और जल्द से जल्द माणा पास और नीती पास तक सड़क खोलने का प्रयास किया जा रहा है. सड़क पर जगह-जगह भारी बर्फ और हिमखंड हटाने के लिए बीआरओ ने पूरी मशीनरी और मैनपावर लगा रखी है. माइनस 15 डिग्री के तापमान में काम करना काफी कठिन है. बाबजूद इसके बीआरओ पूरी मन से काम कर रहा है.