थराली: ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने विकासखण्ड के 10वीं और 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने सभी मेधावी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस दौरान बच्चों के अभभिवाक काफी खुश दिखाई दिए.
ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू ने देवाल विकासखंड में इंटरमीडिएट में 86 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दीपक कुनियाल और हाई स्कूल में 93 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शक्ति कुनियाल को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने सभी मेधावी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर ब्लॉक सभागार में विकासखंड के अन्य छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर भूमिपूजन: अल्मोड़ा की जिला पंचायत अध्यक्ष का दुकानदारों को तोहफा, किराया किया माफ
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू ने सुदूरवर्ती गांव रामपुर की प्रियंका को यूपीएससी में 257 रैंक के साथ आईएएस बनने पर उन्हें बधाई दी. ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने कहा कि विकासखंड सहित प्रत्येक इंटर कॉलेज में लाइब्रेरी और एक कोचिंग संस्थान की स्थापना उनकी ओर से कराया जाएग. वहीं, इस सम्मान समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी देवाल गोपाल दत्त कुनियाल, ज्येष्ठ प्रमुख संगीता बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला सहित अभिभावक मौजूद रहे.