थराली: भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ ग्वालदम में किया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित होना जरूरी है. इसके लिए जिला स्तरों पर इस तरह के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा है आज भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है. देश में अनेक ऐतिहासिक कार्य मोदी के आने से हुए हैं. नरेंद्र मोदी ने धारा 370, 3 तलाक जैसे कानून राज्यसभा में पास किये हैं.
पढ़ें- चारधाम यात्रा में अबतक 29 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान, उत्तराखंड डीजी हेल्थ दे रहीं बेतुका बयान
इस अवसर पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा उनका सौभाग्य है कि जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर उनके विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है.