थराली: बीजेपी मंडल अध्यक्ष रंजीत नेगी की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में मेरा बूथ सबसे मजबूत के तहत बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रवासी राकेश जोशी ने बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुख बनाने, प्रभारियों की नियुक्ति और पन्ना प्रमुखों के कार्यो की जानकारी दी. वहीं, पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति के साथ ही साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के मंत्र दिए.
भाजपा थराली मंडल की इस बैठक में बूथ अध्यक्ष और शक्ति केंद्रों के संयोजकों ने भी प्रतिभाग किया. इस दौरान पार्टी को और मजबूत करने पर आत्ममंथन किया गया. वहीं, प्रवासी राकेश जोशी ने बताया कहा कि मतदाता सूची के पन्ने पर वरिष्ठता क्रम के आधार पर पन्ना प्रमुख और उनके 6 सहयोगी बनाये जाएंगे. चुनाव पूर्व पन्ना प्रमुख मतदाता सूची में अपने पन्ने के अन्य वोटरों को पार्टी की रीति-नीति और सरकार के विकास कार्यो की जानकारी देंगे. साथ ही उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का कार्य भी करेंगे.
ये भी पढ़ें: कैंपटी फॉल में दिख रहा कोरोना का असर, कम आ रहे पर्यटक
वहीं बैठक में मंडल अध्यक्ष रंजीत नेगी ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए पन्ना प्रमुखों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. ऐसे में शीघ्र पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति कर सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और पार्टी की विचारधारा को जनता तक की जिम्मेदारी पन्ना प्रमुखों के कंधों पर है. बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से भी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सुझाव मांगे गए. दरअसल भाजपा ने 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति की थी.