चमोली: बदरीनाथ धाम जा रहे पंजाब के पटियाला के तीर्थयात्रियों का वाहन बदरीनाथ हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार पांडुकेश्वर के पास लामबगड़ में ब्रेक फेल होने से वाहन चट्टान से टकरा गया. साथ ही विपरीत दिशा से आ रही कार को टक्कर मारने के बाद वाहन सड़क पर ही पलट गया. वाहन में 15 लोग सवार थे, जिसमें 4 लोग घायल हो गए. घटना गुरुवार देर शाम की है.
दुर्घटना में घायल तीर्थयात्रियों में पिंकू पुत्र हरभजन सिंह ,जितेंद्र पुत्र गुरमीत सिंह, विक्की पुत्र जसविंदर सिंह, सेवा सिंह पुत्र शेर सिंह को हल्की चोटें आईं हैं.
यह भी पढ़ेंः बेटी के साथ जबरन संबंध बनाने की कोशिश करता था बाप, एक खत ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को पीएचसी पांडुकेश्वर में प्राथमिक उपचार करवाकर देर रात रात्रि विश्राम के लिए पास ही स्थित गोविंदघाट गुरुद्वारे में रुकवाया गया.
वाहन के हाईवे पर पलटने के दौरान चपेट में आई कार भी क्षतिग्रस्त हुई है. हालांकि कार में सवार तीर्थयात्री सुरक्षित हैं. पांडुकेश्वर चौकी प्रभारी शूरवीर सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार अन्य तीर्थयात्रियों को स्थानीय वाहन द्वारा बदरीनाथ भेजा गया है.