चमोलीः बीते 7 फरबरी को ऋषिगंगा में आई प्राकृतिक आपदा में बहे बेली ब्रिज का आज उद्घाटन है. इस पुल को बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद बनाया है. ये पुल करीब 200 फीट लंबा है.
आज से भारत चीन सीमा के साथ बॉर्डर पर रहने वाले लोगों के लिए यहां आवागमन शुरू हो जाएगा. आज दोपहर 2 बजे पुल का उद्घाटन होगा. 40 कुंतल क्षमता के पुल में बड़े वाहनों की भी आवाजाही होगी. पुल के टूटने से सेना और आईटीबीपी सहित बॉर्डर पर रहने वाले लोगों को दिक्कतें हो रही थी.