चमोली: बलदौड़ा पुल के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 (Badrinath National Highway) बाधित हो गया है. इससे बदरीनाथ हाईवे (Badrinath National Highway closed) पर वाहनों की कतार लग गई है. जाम में फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कार्यदायी संस्था मार्ग खोलने में जुटी हुई है.
गौर हो कि हाईवे बंद होने से मार्ग पर कई वाहन फंस गए हैं. हाईवे के दोनों ओर अपने वाहनों के साथ राहगीर सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं. कार्यदायी संस्था सड़क खोलने के काम में जुट गई है. इन दिनों ऑल वेदर सड़क कटिंग का मलबा सड़क पर गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग आए दिन अवरुद्ध हो रहा है.
पढ़ें-केदारनाथ को राष्ट्रीय धरोहर बनाने की मंशा से तीर्थ पुरोहित नाराज, बोले- त्रिवेंद्र की तरह न करें काम
8 मई को भगवान बदरीनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने हैं. ऐसे में सड़क का बार-बार अवरुद्ध होना, यात्रा के संचालन के लिये बड़ी चुनौती साबित हो सकता है.