चमोली/श्रीनगर/विकासनगर: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. चमोली में देर रात हुई बारिश से बदरीनाथ-राष्ट्रीय राजमार्ग में मलबा आने से मार्ग बंद हो गया. इससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. श्रीनगर में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन बारिश होने से श्रीनगर-रुद्रप्रयाग मार्ग सिरोबगड़ के समीप पहाड़ी से मलबा आने से 2 घंटे मार्ग बाधित रहा. जिसे बाद मार्ग कुछ समय के लिए खुला था. लेकिन दोबारा बारिश आने के कारण मलबा आने से मार्ग एक बार फिर बाधित हो गया है. लोक निर्माण विभाग मार्ग खोलने की कोशिश में जुटा रहा. मार्ग बंद होने से रुद्रप्रयाग जनपद के लिए आवश्यक सामग्री की आपूर्ति बाधित रहीं. कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग खोल दिया गया.
वहीं, विकासनगर में 2 दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते जौनसार बावर के कई मोटर मार्ग मलबा आने से बाधित हो गए हैं. मलबे में एक जेसीबी मशीन दबी है, साथ ही पहाड़ी से आए बोल्डर से सहिया समाल्टा मोटर मार्ग में दो दुकानों सहित बाइक क्षतिग्रस्त हुई हैं.
उधर चमोली में देर रात हुई बारिश से बदरीनाथ-राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर टंगड़ी गांव के पास पागलनाले के उफान पर आने से मार्ग बाधित हो गया. हालांकि बाद में इसे खोल दिया गया. लेकिन मार्ग खोलने में करीब 9 घंटे लगे. घाट ब्लॉक मुख्यालय के 55 से अधिक गांवों को जोड़ने वाला नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग भी चमतोली गांव के पास सड़क पर मलबा आने से बंद हो गया. वहीं, निजमूला घाटी में दुर्मी-पगना मोटरमार्ग भी जगह-जगह मलबा आने से बाधित है. प्रशासन की ओर से मार्ग को जल्द खोलने के निर्देश दिए गए हैं. लोक निर्माण विभाग मार्ग को खोलने की कोशिश में जुटा हुआ है.
वहीं, श्रीनगर में सोमवार सुबह से हो रही तेज बारिश ने जहां लोगों को इस उमस भरी गर्मी से निजात दिलाई है, तो वहीं श्रीनगर-रुद्रप्रयाग मार्ग सिरोबगड़ के समीप पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से बाधित हो गया. जिसके बाद मार्ग को जेसीबी की मदद से खोला गया था. जिसके बाद एक बार फिर बारिश आने से पहाड़ी से मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है. मार्ग खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग अपनी कोशिशों में लगा रहा. मार्ग के बंद होने से रुद्रप्रयाग जनपद के लिए आवश्यक सामग्री की आपूर्ति बाधित रही. मार्ग के दोनों तरफ वाहन फंस गए थे. कई घंटे बाद मार्ग खोल दिया गया.
पढ़ें: पूर्णागिरि मंदिर के दर्शन कर लौटते समय नाले में बहे बाइक सवार, युवती की मौत
वहीं, सुबह 5 बजे से हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पिछले एक माह से तापमान 30 से 32 डिग्री के आस पास रहा था, तो वहीं आज हुई बारिश के चलते तापमान 26 डिग्री तक पहुंच गया. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली. उपजिलाधिकारी श्रीनगर रविद्र सिंह ने बताया कि मॉनसून सीजन को लेकर उनकी तैयारी पूरी है. जगह-जगह टीमों का गठन किया गया है.
विकासनगर में बीते दो दिनों से लगातार हो बारिश के चलते जौनसार बावर के कई मोटर मार्ग बंद हैं. मलबे में एक जेसीबी मशीन दब गई. साथ ही पहाड़ी से गिरे बोल्डर से सहिया समाल्टा मोटर मार्ग पर में दो दुकानों सहित बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है.
पढ़ें: मसूरी के रिहायशी इलाके में गुलदार की आहट, दहशत में लोग
विकासनगर में हुई बारिश के कारण जौनसार बावर के पास आवाजाही बाधित हुई. इस क्षेत्र की साहिया पंजीटी मोटर मार्ग पर एक जेसीबी मशीन के ऊपर बोल्डर गिरने से मशीन सड़क पर दब गई. वहीं मार्ग पर जगह-जगह बरसाती गदेरों के उफान पर आने से मार्ग बंद हो गया है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि साहिया पजीटी मोटर मार्ग पर जेसीबी मशीन लगाई गई है मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.