चमोली: बीते 21 घंटे से बंद बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग में हिलेरी पार्क के पास वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू हो गया है. हाईवे बंद होने से लगे जाम में पेट्रोल-डीजल सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों के वाहन फंसे हुए थे. रास्ता खुलने के बाद से अब यात्रियों ने राहत की सांस ली है.
पढ़ें- कोरोना इफेक्ट : अमरनाथ यात्रा रद्द, श्राइन बोर्ड की बैठक में फैसला
गौरतलब है कि मंगलवार शाम आधे घंटे तक हाईवे खुलने के बाद एक बार फिर पहाड़ी से मलबा आने से हिलेरी पार्क में रास्ता बन्द हो गया था. 21 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनएचआईडीसीएल (नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड) ने हाईवे को खोल दिया. इससे हिलेरी पार्क के पास वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गयी है.
वहीं, हाइवे बंद होने के कारण गोपेश्वर जिला मुख्यालय सहित पीपलकोटी और जोशीमठ में पेट्रोल और डीजल का संकट उत्पन्न हो गया था. लेकिन पीपलकोटी, भनेरपानी और लामबगड़ में एनएचआईडीसीएल की कड़ी मशक्कत के बाद चीजें व्यवस्थित हो रही हैं