चमोली: प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं चमोली में लगातार हो रही बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-07 नंदप्रयाग के पास पुरसाड़ी, लामबगड़, पागलनाला, भनेरपानी में बाधित हो गया. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड पर ₹71500 करोड़ का कर्ज, प्रति व्यक्ति पर करीब ₹6.5 लाख का बोझ
बदरीनाथ धाम, जोशीमठ और जिला मुख्यालय गोपेश्वर की तरफ आने-जाने वाले वाहनों के लिए कोठियालसैंण से नंदप्रयाग मार्ग पर रूट डायवर्ट किया जा रहा है. वहीं आवाजाही बाधित होने से लोगों को काफी दिक्कतें आ रही हैं.