चमोली: पीपलकोटी के पास भनेरपाणी तोक में मंगलवार (14 जुलाई) को पहाड़ी से आए मलबे के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले 20 घंटे से बाधित है. पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के चलते हाइवे सुचारू करने का कार्य बाधित हो रहा है. नेशनल हाईवेज एंड इंफ्रास्टक्चर डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) के अधिकारियों की ओर से आज दोपहर बाद तक हाईवे सुचारू करने की बात कही गई है. हाइवे बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं.
चमोली जिले में बीते दो दिनों से थमी बारिश के बाद बदरीनाथ हाइवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारू बनी हुई थी लेकिन मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे पीपलकोटी के भनेरपाणी तोक में पहाड़ी से अचानक भारी मलबा हाइवे पर आ गया, जिसके बाद से यहां पर पहाड़ी से रुक-रुक कर मलबा और पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है.
पढे़ं- PM मोदी ने फिर किए बाबा केदार के डिजिटल दर्शन, ये है वजह
ऐसे में यहां से हाईवे से मलबा हटाने के कार्य मे निर्माणदायी संस्था को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. हाइवे पर दोनों ओर सेना, तीर्थयात्री और स्थानीय लोग वाहनों के अंदर बैठकर रोड से मलबा हटने का इंतजार कर रहे हैं.