ETV Bharat / state

VIDEO: बदरीनाथ हाईवे पर अचानक से आया मलबा, कई वाहन दबे, मकानों को भी नुकसान - Electricity service disrupted by hill cutting

हिल कटिंग के दौरान बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आ गया. जिससे जिले के कई विकासखंडों की बिजली सेवा भी बाधित हो गई है. वहीं कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है.

badrinath-highway-disrupted-by-hill-cutting
हिल कटिंग के दौरान सड़क भर भरभराकर गिरा मलबा
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 8:41 PM IST

चमोली: नंदप्रयाग में गुरुवार को बदरीनाथ हाईवे पर कटिंग के दौरान पहाड़ी से मलबा सड़क पर आ गया. जिससे दो गाड़ियों के साथ ही कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे और नंदप्रयाग-कोठियालसैंण सड़क मार्ग बाधित हो गया. मलबे में एक एलएनटी की पोकलैंड मशीन भी दब गई. मलबे की चपेट में आने से 66 केबी की हाईटेंशन लाइन भी बाधित हुई है. जिससे जिला मुख्यालय सहित जनपद के तीन विकासखंडों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है.

हिल कटिंग के दौरान सड़क पर आया मलबा.

बता दें कि बदरीनाथ हाईवे पर एनएचआईडीसीएल की ओर से नंदप्रयाग में चारधाम सड़क योजना के तहत हिल कटिंग का काम किया जा रहा है. गुरुवार को हिल कटिंग के दौरान शाम साढ़े पांच बजे शिव मंदिर के शीर्ष हिस्से पर अचानक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिर गया. इस दौरान यहां बदरीनाथ हाईवे पर काम कर रही एक पोकलैंड मशीन और नंदप्रयाग-कोठियालसैंण सड़क पर खड़े वाहन सहित कई आवासीय भवन मलबे में दब गये.

पढ़ें-दहेज के लिए महिला को करते थे प्रताड़ित, पति समेत आधा दर्जन लोगों पर FIR

इस घटना में जिले के कई विकासखंडों की बिजली सेवा भी बाधित हो गई है. दशौली, घाट और जोशीमठ, गोपेश्वर, चमोली, पीपलकोटी, घाट सहित सैकड़ों गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप है. हालांकि विद्युत विभाग के अधिकारी जल्द ही इसे सुचारु करने की बात कह रहे हैं. प्रशासन की ओर से घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. सूचना मिलने के बाद पुलिस, राजस्व विभाग, एनएचआईडीसीएल के साथ ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे.

पढ़ें-डोईवाला: जहरीला फल खाने से पांच बच्चे बीमार, दून हॉस्पिटल में हुए भर्ती

चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग में पहाड़ी टूटने से बदरीनाथ हाईवे और नंदप्रयाग कोठियालसैंण सड़क बाधित हो गई है. घटना में चार आवासीय भवनों के साथ ही एक पोकलैंड मशीन, एक ट्रक और एक कार कार मलबे में दब गई है. अधिकारी नुकसान का जायजा लेकर प्रभावितों की हर संभव मदद कर रहे हैं.

चमोली: नंदप्रयाग में गुरुवार को बदरीनाथ हाईवे पर कटिंग के दौरान पहाड़ी से मलबा सड़क पर आ गया. जिससे दो गाड़ियों के साथ ही कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे और नंदप्रयाग-कोठियालसैंण सड़क मार्ग बाधित हो गया. मलबे में एक एलएनटी की पोकलैंड मशीन भी दब गई. मलबे की चपेट में आने से 66 केबी की हाईटेंशन लाइन भी बाधित हुई है. जिससे जिला मुख्यालय सहित जनपद के तीन विकासखंडों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है.

हिल कटिंग के दौरान सड़क पर आया मलबा.

बता दें कि बदरीनाथ हाईवे पर एनएचआईडीसीएल की ओर से नंदप्रयाग में चारधाम सड़क योजना के तहत हिल कटिंग का काम किया जा रहा है. गुरुवार को हिल कटिंग के दौरान शाम साढ़े पांच बजे शिव मंदिर के शीर्ष हिस्से पर अचानक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिर गया. इस दौरान यहां बदरीनाथ हाईवे पर काम कर रही एक पोकलैंड मशीन और नंदप्रयाग-कोठियालसैंण सड़क पर खड़े वाहन सहित कई आवासीय भवन मलबे में दब गये.

पढ़ें-दहेज के लिए महिला को करते थे प्रताड़ित, पति समेत आधा दर्जन लोगों पर FIR

इस घटना में जिले के कई विकासखंडों की बिजली सेवा भी बाधित हो गई है. दशौली, घाट और जोशीमठ, गोपेश्वर, चमोली, पीपलकोटी, घाट सहित सैकड़ों गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप है. हालांकि विद्युत विभाग के अधिकारी जल्द ही इसे सुचारु करने की बात कह रहे हैं. प्रशासन की ओर से घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. सूचना मिलने के बाद पुलिस, राजस्व विभाग, एनएचआईडीसीएल के साथ ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे.

पढ़ें-डोईवाला: जहरीला फल खाने से पांच बच्चे बीमार, दून हॉस्पिटल में हुए भर्ती

चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग में पहाड़ी टूटने से बदरीनाथ हाईवे और नंदप्रयाग कोठियालसैंण सड़क बाधित हो गई है. घटना में चार आवासीय भवनों के साथ ही एक पोकलैंड मशीन, एक ट्रक और एक कार कार मलबे में दब गई है. अधिकारी नुकसान का जायजा लेकर प्रभावितों की हर संभव मदद कर रहे हैं.

Intro:बदरीनाथ हाईवे पर आज गुरुवार को नंदप्रयाग में सड़क कटिंग के दौरान पहाड़ी से टनों मलबा आने से हाईवे पर आने से दो गाड़ियो सहित कुछ मकान क्षतिग्रस्त हुए है।साथ ही बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 और नंदप्रयाग-कोठियालसैंण सड़क भी बाधित हो गई है। मलबे में एक एलएनटी मशीन के साथ एक ट्रक एक कार मलबे में दब गई है। मलवे की चपेट में 66 केबी की हाइटेंशन लाइन का टावर आने से जनपद के जिलामुख्यालय सहित जनपद के तीन विकासखंडों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।जिसको कि विद्युत विभाग के अधिकारी कल देर साँय तक बहाल करने की बात कह रहे है। हालांकि प्रशासन की ओर से घटना में किसी के भी हताहत न होने की बात कही गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस, राजस्व विभाग, एनएचआईडीसीएल के साथ ही स्थानीय लोग मौके पर खोज व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
वहीं बदरीनाथ हाईवे पर एलएण्डटी मशीन चला रहे चालक ने मौके से भाग कर अपनी जान बचा ली है। पहाड़ी के टूटने से यहां दशोली, घाट और जोशीमठ ब्लाकों के लिये सप्लाई हो रही 66केवी की विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे यहां गोपेश्वर, चमोली, पीपलकोटी, जोशीमठ, घाट सहित सैकड़ों गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।
Body:बता दें कि बदरीनाथ हाईवे पर एनएचआईडीसीएल की ओर से नंदप्रयाग में चार धाम सड़क योजना के तहत हिल कटिंग कार्य किया जा रहा है। सड़क कटिंग का कार्य करने के दौरान आज गुरुवार को करीब साँय साढ़े पांच बजे करीब यहां शिव मंदिर के शीर्ष भाग पर अचानक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा बदरीनाथ हाईवे और नंदप्रयाग-कोठियालसैंण सड़क पर गया। इस दौरान यहां बदरीनाथ हाईवे पर काम कर रही एक पोकलैंड मशीन और नंदप्रयाग-कोठियालसैंण सड़क पर खड़ा एक ट्रक और कार सहित यहां मौजूद चार आवासीय भवन मलबे में दब गये। हालांकि बीती 31 जनवरी को यहां पहाडी से आये मलबे से पहले भी क्षतिग्रस्त हुए थे।पहाड़ी टूटते समय घरों के अंदर किसी के न होने से बड़ी घटना टल गई है।Conclusion:
ज़िलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग में पहाड़ी टूटने से बदरीनाथ हाईवे और नंदप्रयाग कोठियालसैंण सड़क बाधित हो गई है। घटना में चार आवासीय भवनो के साथ ही एक पोकलैंड मशीन, एक ट्रक और एक कार कार मलबे में दब गई है। हालांकि घटना में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। सड़क सुचारु करने के लिए दोनों ओर से मशीने लगाई गई है।विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है ,लेकिन हाइटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण आज विद्युत आपूर्ति बहाल नही हो पाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.