चमोली: नंदप्रयाग में गुरुवार को बदरीनाथ हाईवे पर कटिंग के दौरान पहाड़ी से मलबा सड़क पर आ गया. जिससे दो गाड़ियों के साथ ही कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे और नंदप्रयाग-कोठियालसैंण सड़क मार्ग बाधित हो गया. मलबे में एक एलएनटी की पोकलैंड मशीन भी दब गई. मलबे की चपेट में आने से 66 केबी की हाईटेंशन लाइन भी बाधित हुई है. जिससे जिला मुख्यालय सहित जनपद के तीन विकासखंडों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है.
बता दें कि बदरीनाथ हाईवे पर एनएचआईडीसीएल की ओर से नंदप्रयाग में चारधाम सड़क योजना के तहत हिल कटिंग का काम किया जा रहा है. गुरुवार को हिल कटिंग के दौरान शाम साढ़े पांच बजे शिव मंदिर के शीर्ष हिस्से पर अचानक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिर गया. इस दौरान यहां बदरीनाथ हाईवे पर काम कर रही एक पोकलैंड मशीन और नंदप्रयाग-कोठियालसैंण सड़क पर खड़े वाहन सहित कई आवासीय भवन मलबे में दब गये.
पढ़ें-दहेज के लिए महिला को करते थे प्रताड़ित, पति समेत आधा दर्जन लोगों पर FIR
इस घटना में जिले के कई विकासखंडों की बिजली सेवा भी बाधित हो गई है. दशौली, घाट और जोशीमठ, गोपेश्वर, चमोली, पीपलकोटी, घाट सहित सैकड़ों गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप है. हालांकि विद्युत विभाग के अधिकारी जल्द ही इसे सुचारु करने की बात कह रहे हैं. प्रशासन की ओर से घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. सूचना मिलने के बाद पुलिस, राजस्व विभाग, एनएचआईडीसीएल के साथ ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे.
पढ़ें-डोईवाला: जहरीला फल खाने से पांच बच्चे बीमार, दून हॉस्पिटल में हुए भर्ती
चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग में पहाड़ी टूटने से बदरीनाथ हाईवे और नंदप्रयाग कोठियालसैंण सड़क बाधित हो गई है. घटना में चार आवासीय भवनों के साथ ही एक पोकलैंड मशीन, एक ट्रक और एक कार कार मलबे में दब गई है. अधिकारी नुकसान का जायजा लेकर प्रभावितों की हर संभव मदद कर रहे हैं.