चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर हनुमान चट्टी से आगे बड़े-बड़े हिमखंड टूटकर हाइवे पर गिर गये. जिससे बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया. हाईवे तीन जगहों पर बाधित हुआ है. तीनो जगहों पर बीआरओ की टीम मार्ग खोलने में जुटी है. बेनाकुली से आगे बीआरओ और ऑलवेदर सड़क निर्माण कर रही भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी की मशीने और मजदूर बर्फ हटाने के कार्य में जुटे हुए हैं.
नवंबर माह से मार्च माह के अंत तक इस वर्ष धाम में बारिश और बर्फवारी के चलते पुराने सभी रिकार्ड टूटे. बदरीनाथ धाम में पिछले वर्षों के मुक़ाबले इस वर्ष अधिक बर्फ़बारी हुई है. मार्च माह बीत जाने के बाद भी बदरीनाथ धाम में चारों ओर बर्फ ही बर्फ है.
बर्फबारी से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग इस वर्ष चौथी बार बंद हो चुका है. हालांकि बीआरओ द्वारा 3 बार पहले हाईवे को माणा तक खोला जा चुका था. जैसे-जैसे पर्वत श्रंखलाओं पर चटक धूप पड़ रही है तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे पर्वत श्रंखलाओ पर जमी बर्फ़ फिसल कर नीचे एवलांच का रूप लेकर अपने साथ बड़े-बड़े हिमखंडों को लेकर हाईवे को बार-बार बाधित कर रही है.पढ़े: 'संकटमोचक' की भूमिका में उत्तराखंड पुलिस, ग्राउंड जीरो से स्पेशल रिपोर्ट
बीआरओ के अधिशासी अभियंता एके वर्मा ने बताया कि बदरीनाथ धाम जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमान चट्टी से आगे दुवीधारा, पागलनाला और कंचन्ननाला सहित 5 ऐसे चिन्नित स्थान हैं, जहां हर वर्ष तापमान बढ़ते ही हिमस्खलन होता है. लेकिन इस वर्ष 30 से 40 फ़ुट ऊंचे हिमखंड नालों से होकर हाईवे पर आ गये हैं. जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 07 आवाजाही हेतु बाधित हो गया है.
उन्होंने बताया कि हाईवे पर आए हिमखंडों को भारत कंपनी की मशीनों के द्वारा हटाने का कार्य किया जा रहा है. अगर मौसम साथ दे तो जल्द से जल्द सड़क से हिमखंडों को हटाकर आवाजाही हेतु सुचारू कर दिया जायेगा.