ETV Bharat / state

चमोली में भारी बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे बंद, एक हजार तीर्थयात्री फंसे - Uttarakhand News

चमोली प्रशासन की ओर से बदरीनाथ की ओर जा रहे करीब 600 तीर्थयात्रियों को गोविंदघाट गुरुद्वारे और पांडुकेश्वर में स्थित होटलों में रुकवाया गया है. वहीं बदरीनाथ से वापस लौट रहे 200 श्रद्धालुओं को प्रशासन ने हाईवे खुलने तक बदरीनाथ में ही रोकने का फैसला किया है.

प्रतीकात्मक चित्र.
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 10:55 PM IST

चमोली: शुक्रवार को भारी बारिश के चलते बदरीनाथ यात्रा मार्ग बंद हो गया. लामबगड़ क्षेत्र में हुये भूस्खलन के बाद मलबा सड़क पर आ गिरा. जिसके कारण सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. एहतियातन पुलिस ने हाई-वे के दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रोक दी.

चमोली प्रशासन की ओर से बदरीनाथ की ओर जा रहे करीब 600 तीर्थयात्रियों को गोविंदघाट गुरुद्वारे और पांडुकेश्वर में स्थित होटलों में रुकवाया गया है. वहीं बदरीनाथ से वापस लौट रहे 200 श्रद्धालुओं को प्रशासन ने हाईवे खुलने तक बदरीनाथ में ही रोकने का फैसला किया है. लामबगड़ क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण निर्माणदायी संस्था को सड़क मार्ग खोलने में दिक्कतें आ रही हैं. जिसके कारण बदरीनाथ हाईवे अभी तक लामबगड़ के पास बंद पड़ा हुआ है.

बदरीनाथ के थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया शनिवार को लामबगड़ में मलबा हटाये जाने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. उसके बाद ही बदरीनाथ से तीर्थयात्रियों के वाहनों को छोड़ा जाएगा. ताकि वह सड़क खुलने के बाद सुरक्षित अपने स्थान तक पहुंच सकें.

बता दें कि बदरीनाथ हाईवे पर स्थित लामबगड़ स्लाइड जोन चारधाम यात्रा के दौरान प्रशासन और तीर्थयात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बना रहता है. हालांकि इस इलाके में स्लाइडिंग जोन के ट्रीटमेंट का कार्य भी जारी है. बावजूद इसके भी हल्की बरसात होने पर भी लामबगड़ में बोल्डरों और मलबे का गिरना जारी रहता है.

चमोली: शुक्रवार को भारी बारिश के चलते बदरीनाथ यात्रा मार्ग बंद हो गया. लामबगड़ क्षेत्र में हुये भूस्खलन के बाद मलबा सड़क पर आ गिरा. जिसके कारण सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. एहतियातन पुलिस ने हाई-वे के दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रोक दी.

चमोली प्रशासन की ओर से बदरीनाथ की ओर जा रहे करीब 600 तीर्थयात्रियों को गोविंदघाट गुरुद्वारे और पांडुकेश्वर में स्थित होटलों में रुकवाया गया है. वहीं बदरीनाथ से वापस लौट रहे 200 श्रद्धालुओं को प्रशासन ने हाईवे खुलने तक बदरीनाथ में ही रोकने का फैसला किया है. लामबगड़ क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण निर्माणदायी संस्था को सड़क मार्ग खोलने में दिक्कतें आ रही हैं. जिसके कारण बदरीनाथ हाईवे अभी तक लामबगड़ के पास बंद पड़ा हुआ है.

बदरीनाथ के थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया शनिवार को लामबगड़ में मलबा हटाये जाने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. उसके बाद ही बदरीनाथ से तीर्थयात्रियों के वाहनों को छोड़ा जाएगा. ताकि वह सड़क खुलने के बाद सुरक्षित अपने स्थान तक पहुंच सकें.

बता दें कि बदरीनाथ हाईवे पर स्थित लामबगड़ स्लाइड जोन चारधाम यात्रा के दौरान प्रशासन और तीर्थयात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बना रहता है. हालांकि इस इलाके में स्लाइडिंग जोन के ट्रीटमेंट का कार्य भी जारी है. बावजूद इसके भी हल्की बरसात होने पर भी लामबगड़ में बोल्डरों और मलबे का गिरना जारी रहता है.

Intro:आज शुक्रवार को बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर स्थित लामबगड़ क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है। शाम करीब 4:30 बजे लामबगड़ स्लाइडिंग ज़ोन पर चट्टान से भारी संख्या में मलवा और बड़े बड़े पत्थर सड़क पर आने से हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया। जिसके बाद पुलिस की ओर से हाईवे के दोनों तरफ से वाहनो की आवाजाही रोक दी गई।

लामबगड़ स्लाइड जोन की फाइल फोटो।


Body:चमोली प्रशासन की ओर से बद्रीनाथ की ओर जा रहे करीब 600 तीर्थयात्रियों को गोविंदघाट गुरुद्वारे और पांडुकेश्वर में स्थित होटलो में रुकवाया गया है ।वही बद्रीनाथ से वापस लौट रहे 200 श्रदालुओं को प्रशासन के द्वारा लामबगड़ में हाइवे खुलने तक बद्रीनाथ में ही रोका गया है। लामबगड़ क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण निर्माणदायी संस्था को सड़क मार्ग खोलने में दिक्कतें खड़ी हो रही है।जिस कारण बदरीनाथ हाइवे लामबगड़ में अभी भी बंद पड़ा हुआ है।

थानाध्यक्ष बद्रीनाथ सत्येंद्र सिंह ने बताया कल धूप खिलने के बाद और लामबगड़ में मलवा साफ होने के बाद बद्रीनाथ से तीर्थयात्रियों के वाहनों को छोड़ा जाएगा। ताकि वह सड़क खुलने के बाद सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच जाएं।


Conclusion:बता दें कि बदरीनाथ हाइवे पर स्थित लामबगड़ स्लाइड जॉन बद्रीनाथ यात्राकाल के दौरान प्रशासन और तीर्थ यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बना रहता है। हालांकि सरकार के द्वारा लामबगड़ स्लाइड जॉन का ट्रीटमेंट का कार्य भी जारी है। बावजूद उसके भी बरसात के मौसम में हल्की बारिश होने पर भी लामबगड़ में बोल्डरों और मलवे का गिरना जारी रहता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.