ETV Bharat / state

असम राइफल का जवान लापता, 3 जनवरी को दीनापुर से घर के लिए था निकला - असर राइफल न्यूज

जानकारी के मुताबिक, जवान अनिल पुरोहित 3 जनवरी को असम के दिनापुर से थराली के लिए निकाला था, लेकिन 14 जनवरी तक भी जवान घर नहीं पहुंचा.

Tharali
अनिल पुरोहित
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 11:44 PM IST

थराली: सुनाऊं तल्ला गांव निवासी असम राइफल का जवान घर आने से पहले ही लापता हो गया. जवान के ससुर ने इस संबंध में राजस्व पुलिस को गुमशुदगी दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है.

जानकारी के मुताबिक, थराली ब्लाक के सेरा विजयपुर गांव निवासी कैलाश चंद्र ने नायब तहसीलदार को एक प्रार्थना-पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि सुनाऊं तल्ला गांव निवासी उनका दामाद अनिल पुरोहित 14 असम असम राइफल की चार्ली कंपनी दीनापुर में तैनात है.

पढ़ें- देहरादून: लापता जवान की तलाश में जुटा रक्षा मंत्रालय, सीएम ने दी जानकारी

कैलाश चंद्र ने बताया कि तीन जनवरी को अनिल छुट्टी लेकर दीनापुर से घर के लिए चला था. दीनापुर से चलने से पहले उसने अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी को फोन पर बताया था कि वह छुट्टी पर घर आ रहा है. लेकिन 14 जनवरी तक अनिल घर नहीं पहुंचा.

इस संबंध में थराली क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक चंद्र सिंह बुटोला ने कहा कि मामला असम का है. राजस्व पुलिस के पास जरूरी संसाधन नहीं है, जिसे देखते हुए उन्होंने मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपने के लिए तहसीलदार थराली को पत्र भेजा है. ताकि जवान अनिल की सही जानकारी मिल सके.

थराली: सुनाऊं तल्ला गांव निवासी असम राइफल का जवान घर आने से पहले ही लापता हो गया. जवान के ससुर ने इस संबंध में राजस्व पुलिस को गुमशुदगी दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है.

जानकारी के मुताबिक, थराली ब्लाक के सेरा विजयपुर गांव निवासी कैलाश चंद्र ने नायब तहसीलदार को एक प्रार्थना-पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि सुनाऊं तल्ला गांव निवासी उनका दामाद अनिल पुरोहित 14 असम असम राइफल की चार्ली कंपनी दीनापुर में तैनात है.

पढ़ें- देहरादून: लापता जवान की तलाश में जुटा रक्षा मंत्रालय, सीएम ने दी जानकारी

कैलाश चंद्र ने बताया कि तीन जनवरी को अनिल छुट्टी लेकर दीनापुर से घर के लिए चला था. दीनापुर से चलने से पहले उसने अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी को फोन पर बताया था कि वह छुट्टी पर घर आ रहा है. लेकिन 14 जनवरी तक अनिल घर नहीं पहुंचा.

इस संबंध में थराली क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक चंद्र सिंह बुटोला ने कहा कि मामला असम का है. राजस्व पुलिस के पास जरूरी संसाधन नहीं है, जिसे देखते हुए उन्होंने मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपने के लिए तहसीलदार थराली को पत्र भेजा है. ताकि जवान अनिल की सही जानकारी मिल सके.

Intro:थराली विकासखंड के सुनाऊं तल्ला गांव निवासी आसाम राईफल में तैनात जवान ने अपनी कंपनी से घर को आने के बाद से लापता होने का मामला प्रकाश में आया हैं। लापता जवान के ससुर ने इस संबंध में राजस्व पुलिस को एक गुमशुदगी दर्ज करने के लिए पत्र दिया हैं।

Body:स्थान / थराली
रिपोर्ट/ गिरीश चंदोला



थराली। थराली विकासखंड के सुनाऊं तल्ला गांव निवासी आसाम राईफल में तैनात जवान ने अपनी कंपनी से घर को आने के बाद से लापता होने का मामला प्रकाश में आया हैं। लापता के ससुर ने इस संबंध में राजस्व पुलिस को एक गुमसुदगी दर्ज करने के लिए पत्र दिया हैं।



थराली ब्लाक के सेरा विजयपुर गांव निवासी कैलाश चंद्र पुत्र विशन दत्त ने नायब तहसीलदार थराली को दिये एक प्राथर्ना पत्र में कहां हैं,कि उनका थराली ब्लाक के ही सुनाऊं तल्ला गांव निवासी दामाद अनिल पुरोहित पुत्र बुद्दिबल्लभ पुरोहित जो कि 14 अासाम राईफल की चार्ली कंपनी में असम के दीनापुर में तैनात हैं। वह
इसी माह की 3 जनवरी को एक माह की छुट्टी पर दीनापुर से अपने घर सुनाऊं तल्ला के लिए चला था। वहां से चलने से पहले उसने अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी को मोबाइल पर बताया कि वह घर छुट्टी आ रहा है।किंतु वह आज तक दीनापुर से अपने घर नही पहुंचा है।उन्होने इस संबंध में जवान की गुमशुदगी दर्ज करने की मांग प्रार्थना पत्र में की गई हैं।

इस संबंध में थराली क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक चंद्र सिंह बुटोला ने पत्र मिलने की पुष्टी करते हुए बताया की मामला असम का हैं। राजस्व पुलिस के पास तमाम जरूरी संसाधन नही है। जिसे देखते हुए उन्होने मामले को रेगुलर पुलिस को सौपे जाने के लिए तहसीलदार थराली को पत्र भेजा हैं।ताकि लापता की सही जानकारी मिल सके।Conclusion:इसी माह की 3 जनवरी को एक माह की छुट्टी पर दीनापुर से अपने घर सुनाऊं तल्ला के लिए चला था।बकायदा चलने से पहले उसने अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी को मोबाइल पर बताया भी था।किंतु वह आज तक दीनापुर से अपने घर नही पहुंचा है।उन्होने इस संबंध में जवान की गुमसुदगी दर्ज करने की मांग प्रार्थना पत्र में की गई हैं। इस संबंध में थराली क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक चंद्र सिंह बुटोला ने पत्र मिलने की पुष्टी करते हुए बताया की मामला असम का हैं। राजस्व पुलिस के पास तमाम जरूरी संसाधन नही है। जिसे देखते हुए उन्होने मामले को रेगुलर पुलिस को सौपे जाने के लिए तहसीलदार थराली को पत्र भेजा हैं।ताकि लापता की सही जानकारी मिल सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.