चमोली: जोशीमठ बाजार में छेड़छाड़ से नाराज भीड़ ने जमकर हंगामा किया है. नाबालिग संग छेड़खानी से नाराज भीड़ ने समुदाय विशेष के दुकानों में तोड़फोड़ की है. वहीं, घटना के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने पूरे बाजार को बंद कर दिया है.
जोशीमठ थाना प्रभारी जयपाल सिंह नेगी के मुताबिक आरोपी युवक एक घर में पुताई का काम कर रहा था. इसी दौरान उसने बच्चे को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें
जोशीमठ थाना प्रभारी के मुताबिक सुबह जब घटना की जानकारी जोशीमठ बाजार में पहुंची तो कुछ अज्ञात लोगों ने समुदाय विशेष की दुकानों में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ बाजार में मौजूद रही. इलाके में तनाव को देखते हुए जोशीमठ बाजार में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. इसके साथ ही पुलिस स्थानीय लोगों को समझाने का भी प्रयास कर रही है.
मामला व्यापारी से जुड़ा होने के चलते नगर के सभी व्यापारी आक्रोशित हो गए. व्यापारियों ने विरोध स्वरूप अपनी दुकानें बंद कर दी. व्यापार संघ की तरफ से उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया. जिसमें नगर क्षेत्र के असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की गई.