थराली: देवाल विकासखंड में एक आंगनबाड़ी वर्कर ने प्राथमिक विद्यालय देवाल की प्रधानाध्यापिका पर मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही अध्यापिका के खिलाफ नायाब तहसीलदार को शिकायती पत्र सौंपा है. आरोप है कि आंगनबाड़ी वर्कर से प्रधानाध्यापिका ने मारपीट और गाली-गलौज की.
बता दें कि आंगनबाड़ी वर्कर तुलसी देवी ने एनटी देवाल को भेजे प्रार्थना पत्र में कहा 4 मार्च को जब वह प्राथमिक विद्यालय सरकोट स्थित अपने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमन रानी के उसे विद्यालय के एक कमरे में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र को कही और ले जाने का दबाव बनाने लगी, जिस पर उन्होंने लिखित में आदेश मांगे तो उन्होंने मारपीट कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें: DGP अशोक कुमार ने की समीक्षा बैठक, मतगणना दिवस को लेकर अधिकारियों को दिये निर्देश
वहीं, मारपीट मामले में पीड़िता ने उपजिलाधिकारी थराली को पत्र भेजकर प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं. इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका संघ ने भी मामले पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की हैं.