ETV Bharat / state

चमोली: शिक्षक की अद्भुत कलाकारी, स्कूल दीवारों पर बनाईं खूबसूरत कलाकृतियां - चमोली शिक्षक पेंटिंग

घाट जीआईसी में कला शिक्षक वासुदेव अपनी प्रतिभा से स्कूल की खंडहर दीवारों को सुंदर बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने दीवारों पर सुंदर-सुंदर कलाकृतियां उकेरी हैं जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

Chamoli Teacher Painting
Chamoli Teacher Painting
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 9:22 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 7:19 PM IST

चमोली: कुछ लोग अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी जिम्मेदारी के साथ ही कुछ ऐसा कर जाते हैं जो समाज में अलग ही पहचान बना देता है. उन्हीं में से एक हैं शिक्षक वासुदेव रौतियाल. जो इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं.

कला शिक्षक ने स्कूल के दीवारों पर उकेरी खूबसूरत कलाकृतियां.

जनपद के घाट ब्लॉक के जीआईसी के कला के शिक्षक वासुदेव रौतियाल ने जर्जर हो चुकी इमारत की दीवारों पर पेंटिंग की है. ये खूबसूरत नजारे किसी जंगल के नहीं है और न ही कोई टाइगर जंगल में आराम फरमा रहा है. ये तो बस तस्वीरें हैं, जिसे कुछ इस तरह दीवारों पर उकेरे गया है कि अगर इनमें जान फूंक दी जाए तो ये तस्वीरें बोल उठेंगी.

पढ़ें- नए साल से सरकारी अस्पतालों में इलाज होगा महंगा, दून अस्पताल में मिलेगी रियायत

कॉलेज की जिन दीवारों की ओर की छात्र कभी देखने से भी कतराते थे, वही दीवारें अब सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. स्कूल में आने वाले लोग दीवारों पर बनी ज्ञानवर्धक चीजों को उत्सुकता के साथ देखते हैं.

चमोली: कुछ लोग अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी जिम्मेदारी के साथ ही कुछ ऐसा कर जाते हैं जो समाज में अलग ही पहचान बना देता है. उन्हीं में से एक हैं शिक्षक वासुदेव रौतियाल. जो इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं.

कला शिक्षक ने स्कूल के दीवारों पर उकेरी खूबसूरत कलाकृतियां.

जनपद के घाट ब्लॉक के जीआईसी के कला के शिक्षक वासुदेव रौतियाल ने जर्जर हो चुकी इमारत की दीवारों पर पेंटिंग की है. ये खूबसूरत नजारे किसी जंगल के नहीं है और न ही कोई टाइगर जंगल में आराम फरमा रहा है. ये तो बस तस्वीरें हैं, जिसे कुछ इस तरह दीवारों पर उकेरे गया है कि अगर इनमें जान फूंक दी जाए तो ये तस्वीरें बोल उठेंगी.

पढ़ें- नए साल से सरकारी अस्पतालों में इलाज होगा महंगा, दून अस्पताल में मिलेगी रियायत

कॉलेज की जिन दीवारों की ओर की छात्र कभी देखने से भी कतराते थे, वही दीवारें अब सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. स्कूल में आने वाले लोग दीवारों पर बनी ज्ञानवर्धक चीजों को उत्सुकता के साथ देखते हैं.

Intro:एक तरफ आज के जमाने मे जहां कुछ लोग अपनी जिम्मेदारियों से भागते है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपनी जिम्मेदारी के साथ ही कुछ ऐसा भी कर जाते है जो उनकी समाज मे अलग ही पहचान बना देता है। उन्ही में से एक नाम है शिक्षक बासुदेव रौतियाल का जो इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है।Body:
ये खूबसूरत नजारे जो दिखाई दे रहे है ये किसी जंगल के नहीं है और नहीं कोई टाईगर जंगल मे आराम फरमा रहा है, ये तो बस तस्वीरें है जिसे कुछ इस तरह दिवारो पर उकेरने का काम किया है यहां के कला शिक्षक ने, बात की जा रही है जनपद चमोली के जीआईसी घाट की, जहां खंडहर हो रही स्कूल की इमारतों की दिवारें शिक्षक बासुदेव की कलाकारी से न सिर्फ नई दिख रही है बल्कि यहां अब दिवारें बोल रही है ,कलाकारी ऐसी की तस्वीरों में जान फूंकने की देरी हो और तस्वीरें बोल पडेंगी,।अपनी वेतन के कुछ हिस्से से स्कूल को अपनी कलाकारी से सजाने का काम कर रहे यहां तैनात कला शिक्षक वासुदेव रोतियाल।

बाइट- बासुदेव रौतियाल-कला शिक्षक।

वीओ-2 यहां स्कूल की पहले जिन खंडहर दिवारों की तरफ देखने को लेकर स्कूल के छात्र-छात्रायें कतराते थे ।वंही यह दीवारे अब सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है ।स्कूल में आने जाने वाले लोग भी दीवारों पर बनी ज्ञानबर्धक चीजों को उत्सुकता के साथ देखते है। पूरे स्कूल की दिवारों पर शिक्षक बासुदेव ने जहां विभिन्न आकृतियां बनाई है वहीं विषयों से संबधित कई चित्र भी बनाये है जिसको यहां पढने वाले छात्र छात्रायें बडी रूचि के साथ देखना पंसद करते है ।



Conclusion:जिस तरह से कला शिक्षक के रूप में तैनात शिक्षक वासुदेव अपनी कला से बच्चों के साथ साथ स्कूल की खंडहर दिवारो को भी सुंदर बनाने का काम कर रहे है वो न सिर्फ तारीफे काबिल है, बल्कि औरों के लिये प्रेरणा का माध्यम भी कि अगर कोई शिद्दत से अपना काम को करें तो उसका परिणाम हमेशा सकारात्मक व सफलता के साथ ही मिलता है ।
Last Updated : Jan 4, 2020, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.