ETV Bharat / state

बारिश थमने के बाद फिर गुलजार हुई फूलों की घाटी, 130 पर्यटकों ने किये दीदार - journey to the Valley of Flowers resumes after two days

पुल टूटने के कारण दो दिनों बाधित फूलों की घाटी की यात्रा फिर से शुरू हो गई है. आज 130 पर्यटकों ने फूलों की घाटी का दीदार किया. वहीं, अभी तक 4500 से ज्यादा पर्यटक फूलों की घाटी देखने आ चुके हैं.

After two days of interruption, the journey to the Valley of Flowers reopened
दो दिनों फिर से खुली फूलों की घाटी की यात्रा
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 9:52 PM IST

चमोली: बीते दिनों हुई तेज बारिश के कारण दो दिनों से पुल टूटने से बाधित विश्व धरोहर फूलों की घाटी की यात्रा एक बार फिर से शुरू हो गई है. आज 130 देशी विदेशी पर्यटक फूलों की घाटी का दीदार करने पहुंचे. अभी तक 4500 से अधिक देशी-विदेशी पर्यटक घाटी का दीदार कर चुके हैं.

घाटी में इन दिनों 200 से अधिक प्रजाति के फूल खिले हैं. फूलों की घाटी दुनिया की इकलौती ऐसी जगह है जहां प्राकृतिक रूप से 500 से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं. घाटी के दोबारा खुलते ही पर्यटकों ने राहत की सांस ली है.

बारिश थमने के बाद फिर गुलजार हुई फूलों की घाटी.

पढ़ें- CBSE Result 2022: सफलता को 100 मीटर की दौड़ नहीं मैराथन समझें, माता-पिता से दूर आदित्य की बड़ी सीख

बता दें कि दो दिन पहले घूसाधारा गदेरे में अतिवृष्टि के चलते वैकल्पिक पुल बह गया और रास्ता क्षतिग्रस्त होने से फूलों की घाटी की यात्रा बंद हो गई थी. जिसके कारण यहां फंस 140 पर्यटकों को पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर निकाला था. उसके बाद से फूलों की घाटी का रास्ता बाधित था, जो आज एक बार फिर से खुल गया है. बता दें इस वर्ष फूलों की घाटी के पैदल मार्ग रास्ते क्षतिग्रस्त होने से तीन बार यहां की यात्रा रोकनी पड़ी है.

चमोली: बीते दिनों हुई तेज बारिश के कारण दो दिनों से पुल टूटने से बाधित विश्व धरोहर फूलों की घाटी की यात्रा एक बार फिर से शुरू हो गई है. आज 130 देशी विदेशी पर्यटक फूलों की घाटी का दीदार करने पहुंचे. अभी तक 4500 से अधिक देशी-विदेशी पर्यटक घाटी का दीदार कर चुके हैं.

घाटी में इन दिनों 200 से अधिक प्रजाति के फूल खिले हैं. फूलों की घाटी दुनिया की इकलौती ऐसी जगह है जहां प्राकृतिक रूप से 500 से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं. घाटी के दोबारा खुलते ही पर्यटकों ने राहत की सांस ली है.

बारिश थमने के बाद फिर गुलजार हुई फूलों की घाटी.

पढ़ें- CBSE Result 2022: सफलता को 100 मीटर की दौड़ नहीं मैराथन समझें, माता-पिता से दूर आदित्य की बड़ी सीख

बता दें कि दो दिन पहले घूसाधारा गदेरे में अतिवृष्टि के चलते वैकल्पिक पुल बह गया और रास्ता क्षतिग्रस्त होने से फूलों की घाटी की यात्रा बंद हो गई थी. जिसके कारण यहां फंस 140 पर्यटकों को पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर निकाला था. उसके बाद से फूलों की घाटी का रास्ता बाधित था, जो आज एक बार फिर से खुल गया है. बता दें इस वर्ष फूलों की घाटी के पैदल मार्ग रास्ते क्षतिग्रस्त होने से तीन बार यहां की यात्रा रोकनी पड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.