चमोली: बीते कुछ दिनों से सतपाल महाराज अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में हैं. बीते दिन उन्होंने हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की बात कही थी. जिसे राज्य सरकार ने ही सिरे खारिज कर दिया है. राज्य सरकार ने कहा इस मामले में उन्हें कोई जानकारी ही नहीं है. अब महाराज का एक और बयान सुर्खियों में है. जिसमें उन्होंने बदरीनाथ में अनशन कर रहे मौनी बाबा के अनशन के खत्म कराने का दावा किया था. जबकि मौनी बाबा ने सीएम तीरथ के आश्वासन के बाद गुरुवार 3 जून को अपना अनशन तोड़ा. सतपाल महाराज जब मौनी बाबा का अनशन खत्म कराने का दावा कर रहे थे, उस समय भी मौनी बाबा अनशन पर बैठे हुए थे.
पढ़ें- कैबिनेट मंत्री महाराज के हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की घोषणा से सरकार भी हैरान
बता दें बीते कई दिनों से बदरीनाथ धाम में भगवान बदरीनाथ के दर्शनों की मांग पर अड़े मौनी बाबा और स्वामी ब्रह्मचारी को मनाने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को आगे आना पड़ा. मौनी बाबा और उनके शिष्य ने सूबे के मुख्यमंत्री के आश्वासन पर अपना आमरण अनशन स्थगित कर दिया है. रात करीब साढ़े आठ बजे मुख्यमंत्री ने मौनी बाबा को दूरभाष पर बातचीत की. उन्होंने कहा धाम में मौजूद सभी साधु-संतों को जल्द ही बदरीनाथ धाम के दर्शनों की अनुमति दी जाएगी.
पढ़ें- मौनी बाबा ने समाप्त किया अनशन, बदरी विशाल के दर्शन को लेकर बैठे थे धरने पर
सीएम ने कहा साधु-संतों की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचाई जाएगी. जिसके बाद भूख हड़ताल पर बैठे दोनों संत देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों और धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल के साथ वे बदरीनाथ मंदिर परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान बदरीनाथ का प्रसाद ग्रहण करने के बाद अनशन स्थगित कर दिया.
पढ़ें PPE KIT के नाम पर निजी अस्पतालों में लूट, आंख मूंदे है सरकार
बता दें भगवान बदरी विशाल के दर्शनों की मांग कर रहे मौनी बाबा और स्वामी ब्रह्मचारी बीते 23 मई से बदरीनाथ धाम में अपने-अपने आश्रम में आमरण अनशन पर बैठे थे. साथ ही बीते चार दिनों से उन्होंने जल का भी त्याग कर दिया था. अन्न-जल त्यागने के बाद दोनों साधुओं के स्वास्थ्य में भारी गिरावट आ गई है.