चमोली: प्रशासन ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में सरकारी भूमि पर जगह- जगह हुए अवैध अतिक्रमण को लेकर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. नगर पालिका गोपेश्वर, तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर में सरकारी भूमि हुए अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की. इस दौरान अतिक्रमण हटाने गई टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.
गौर हो कि विगत कई दिनों से प्रशासन को राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर की भूमि और नगर की सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं. शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने नगर क्षेत्र के सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
गोपेश्वर इंटर कॉलेज की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गए कच्चे और पक्के मकानों को प्रशासन की संयुक्त टीम ने जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त किया. हालांकि इस दौरान अतिक्रमण हटाने गई टीम को स्थानीय लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा. लेकिन मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद होने से हालात को काबू में कर लिया गया.