चमोलीः जिला प्रशासन द्वारा पीपलकोटी के पास अलकनंदा नदी पर निर्माणाधीन 440 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना से प्रभावित गांव हाट में परियोजना द्वारा अधिगृहीत ग्रामीणों के भवन को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा. प्रभावित ग्रामीणों ने इसका जबरदस्त विरोध किया. पुलिस बल ने ग्रामीणों को अलग-अलग स्थानों पर ही रोक दिया और गांव में नहीं जाने दिया. ग्रामीणों ने टीएचडीसी, पुलिस विभाग और जिला प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया.
गांव हाट में परियोजना द्वारा अधिगृहीत ग्रामीणों के भवन को ध्वस्त करने की कार्रवाई के दौरान ध्वस्तीकरण टीम और ग्रामीणों के बीच नोक-झोंक भी हुई. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने ग्राम प्रधान राजेंद्र हटवाल, जेष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल, युवक मंगल दल के अध्यक्ष अमित गैरोला और कृष्ण हटवाल को हिरासत में लिया और जिला मुख्यालय पहुंची. इस दौरान ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चलती रही. गांव के लोगों को भी गांव नहीं जाने दिया गया.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में किसानों की महापंचायत, BKU ने 27 सितंबर को भारत बंद का किया आह्वान
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुबह 6.30 से शुरू हुई. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया लेकिन पुलिस व प्रशासन के आगे ग्रामीणों की एक नहीं चली.