ETV Bharat / state

चमोली में 40 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या आरोपी, आपसी विवाद में किया महिला का मर्डर - महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी

थराली के पुष्पा देवी हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को 40 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है. डीएम के आदेश पर मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 22, 2023, 6:07 PM IST

थरालीः चमोली के थराली में दो व्यक्तियों के आपसी विवाद में महिला की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या आरोपी को कोर्ट में पेश किया. सोमवार को कोर्ट के आदेश पर हत्या आरोपी को जेल भेज दिया गया. दोनों के बीच शराब पीने के बाद विवाद बढ़ा था. विवाद बढ़ने पर गांव की ही महिला द्वारा बीच बचाव करने पर आरोपी ने महिला के सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

विकासखंड नारायणबगड़ के जुनेर गांव में 11 अप्रैल को दो व्यक्तियों में आपसी विवाद हो गया था. विवाद में दोनों ने एक-दूसरे पर खूब लाठी-डंडे और पत्थर बरसाए. मारपीट में बीच-बचाव में पुष्पा देवी नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. महिला को परिजनों ने उपचार के लिए देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां 13 अप्रैल को महिला की मौत हो गई. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे शख्स गजेंद्र के खिलाफ राजस्व पुलिस में मामला दर्ज कराया था. वहीं, महिला की मौत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चमोली ने मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर करने के आदेश दिए थे.

जांच का जिम्मा थाना थराली पुलिस को सौंपा गया. वहीं, कड़ी मशक्कत और छानबीन के बाद पुलिस ने रविवार देर शाम हत्या के मुख्य आरोपी 24 वर्षीय गजेंद्र पुत्र मोहन लाल टम्टा को नारायणबगड़ के पंती के पास से गिरफ्तार किया. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सैनी ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस उप निरीक्षक अजीत कुमार, कॉन्स्टेबल कृष्णा भंडारी एवं पीआरडी जवान उमेश मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में ट्रक से टकराई हरियाणा के युवकों की कार, तीन की मौत, एक घायल

थरालीः चमोली के थराली में दो व्यक्तियों के आपसी विवाद में महिला की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या आरोपी को कोर्ट में पेश किया. सोमवार को कोर्ट के आदेश पर हत्या आरोपी को जेल भेज दिया गया. दोनों के बीच शराब पीने के बाद विवाद बढ़ा था. विवाद बढ़ने पर गांव की ही महिला द्वारा बीच बचाव करने पर आरोपी ने महिला के सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

विकासखंड नारायणबगड़ के जुनेर गांव में 11 अप्रैल को दो व्यक्तियों में आपसी विवाद हो गया था. विवाद में दोनों ने एक-दूसरे पर खूब लाठी-डंडे और पत्थर बरसाए. मारपीट में बीच-बचाव में पुष्पा देवी नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. महिला को परिजनों ने उपचार के लिए देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां 13 अप्रैल को महिला की मौत हो गई. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे शख्स गजेंद्र के खिलाफ राजस्व पुलिस में मामला दर्ज कराया था. वहीं, महिला की मौत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चमोली ने मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर करने के आदेश दिए थे.

जांच का जिम्मा थाना थराली पुलिस को सौंपा गया. वहीं, कड़ी मशक्कत और छानबीन के बाद पुलिस ने रविवार देर शाम हत्या के मुख्य आरोपी 24 वर्षीय गजेंद्र पुत्र मोहन लाल टम्टा को नारायणबगड़ के पंती के पास से गिरफ्तार किया. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सैनी ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस उप निरीक्षक अजीत कुमार, कॉन्स्टेबल कृष्णा भंडारी एवं पीआरडी जवान उमेश मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में ट्रक से टकराई हरियाणा के युवकों की कार, तीन की मौत, एक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.