थराली: थराली के देवाल विकासखंड के पिंडर नदी में एक व्यक्ति का पैर फिसलने से पानी में बहने लगा जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि पिंडर नदी के पैतृक घाट देवाल पर दाह संस्कार के लिए गए 65 वर्षीय प्रकाश मिश्रा निवासी पूर्णा का पैर फिसलने से वह नदी के तेज बहाव में बहता चला गया और नदी के बीच छोर एक टापू पर जा फंसा. जिससे वहां मौजूद लोगों के हाथ-पांव फूलने गए. जिसके बाद उसकी सूचना वहां मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी.
ये भी पढ़ेंः महिला ने परिजनों से बताया जान का खतरा, कहा- मुझे पति से दूर एक साल घर पर रखा कैद
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से बीच नदी में रस्सी के सहारे व्यक्ति को नदी से निकाला गया. थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पवार ने बताया कि व्यक्ति को पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से सकुशल बरामद किया गया है और व्यक्ति की हालत ठीक है.