चमोली: होली के दिन अधिकारियों से मारपीट करने वाले 5 लोगों को गोपेश्वर थाना पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस की ओर से मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. बता दें शुक्रवार को होली के दिन ग्रामीण निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता संदीप राणा एवं जिला बचत अधिकारी अर्शित गोंदवाल अपने परिवार के साथ पीडब्ल्यूडी के निीक्षण भवन में गये थे.
इस इस दौरान अचानक कुछ अज्ञात युवकों ने आकर वहां मौजूद महिलाओं पर रंग लगाने की जिद की. उनका विरोध करने पर युवकों ने संदीप और अर्शित के सिर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया. जिसके बाद लोनिवि विभाग में कार्यरत विनय कुमार ने गोपेश्वर थाने में घटना की 5 अज्ञात युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई.
पढ़ें- क्या पौड़ी जिले से ही मिल सकता है नया मुख्यमंत्री!, इसी जिले से हैं सबसे ज्यादा दावेदार
जिस पर पुलिस की ओर से विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक प्रशांत बिष्ट को सौंपी गई. जिस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर घटनास्थल पर बनाई गई विडियो के आधार पर मंडल गांव निवासी मनमोहन सिंह, अरवेंद्र सिंह रावत, देवराज बिष्ट, दलीप सिंह और जीतेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.