चमोली: कोरोना लॉकडाउन के कारण अपने जनपद को लौटे प्रवासी और बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है. शनिवार को विभिन्न विभागों की स्वरोजगारपरक स्कीम के अन्तर्गत साक्षात्कार के माध्यम से 413 पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया है. जिसमें 190 प्रवासी भी शामिल है. उद्यान विभाग की स्वरोजगार योजनाओं के तहत 95 लोगों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया.
प्रशासन ने जिला योजना के अन्तर्गत कृषि, उद्यान, मत्स्य, डेयरी और पशुपालन आदि विभागों की विभिन्न योजनाओं के तहत स्वरोजगार करने के इच्छुक प्रवासी एवं बेरोजगार युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए थे. जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगार लोगों ने आवेदन किया. शनिवार को साक्षात्कार के माध्यम से कृषि विभाग में 79, मत्स्य पालन में 100, डेयरी में 44, पशुपालन में 95 तथा उद्यान में 95 लाभार्थियों का चयन किया गया.
पढ़ें: श्रीदेव सुमन को 76वीं शहादत दिवस पर किया याद, दी श्रद्धांजलि
वहीं, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बेरोजगार युवाओं को अपने हुनर के अनुसार योजना स्थापित करने की सलाह दी. ताकि उनको इसका अधिक फायदा मिल सके. मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे और अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया ने साक्षात्कार के दौरान आवेदकों से योजना के प्रति उनकी रुचि एवं कार्य कुशलता की परख की. विभागीय अधिकारियों ने आवेदकों को स्वरोजगार योजनाओं की पूरी जानकारी दी. बताया कि स्वरोजगार स्थापित करने में किसी तरह के प्रशिक्षण या अन्य कोई आवश्यकता होने पर विभाग से संपर्क किया जा सकता है.