चमोली: घाट-रामणी मोटरमार्ग पर चरबंग गांव के पास एक मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर 20 मीटर खाई में गिर गया. इस घटना में चालक सहित चार लोग घायल हो गए. जिसमें से बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर सीएचसी घाट पहुंचाया. जहां घायलों का उपचार चल रहा है, जबकि घायल चालक और बच्ची को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
पढ़ें- CM बनने की चर्चाओं तक ही सीमित रहीं इंदिरा, अधूरी इच्छा के साथ दुनिया से अलविदा
बता दें सोमवार को घाट से रामणी के लिए रेत से भरा मालवाहक वाहन चरबंग गांव के पास अनियंत्रित हो गया. जिससे वाहन 20 मीटर गहरी खाई में गिर गया. इस घटना में वाहन सवार चालक जयबीर सिंह, कुमारी संजना, सुशीला देवी, भवान सिंह घायल हो गए हैं.