ETV Bharat / state

गैरसैंण उप डाकघर से चोरों ने उड़ाए 32 लाख रुपए, स्टाफ पर उठे सवाल - उप डाकघर में चोरी की घटना

चमोली में गैरसैंण के उप डाकघर में 32 लाख की चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. स्टाफ की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं.

chamoli
chamoli
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 1:32 PM IST

चमोली: गैरसैंण के उप डाकघर में 32 लाख की चोरी का मामला सामने आया है. उप डाकपाल ने इस संबंध में गैरसैंण थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

उप डाकपाल हिमांशु नेगी ने बताया कि शनिवार रात को अज्ञात लोगों द्वारा डाकघर के ताले तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह उन्हें फोन पर किसी व्यक्ति ने डाकघर के ताले तोड़े जाने की जानकारी दी.

गैरसैंण थाना प्रभारी सुभाष जखमोला ने इस संबन्ध में बताया कि उप डाकपाल द्वारा रविवार दोपहर डेढ़ बजे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. 31 लाख 37 हजार 972 रुपये डाक घर से चोरी की सूचना दी गई है. बताया जा रहा है कि मामला लापरवाही का है. जब कि उप डाकघर की कैश लिमिट मात्र 50 हजार रुपये है. ऐसे में बिना सुरक्षा के इतनी बड़ी रकम डाकघर में कैसे रखी गई यह भी जांच का विषय है.

पढ़ें: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पांव में लगी गोली

क्षेत्राधिकारी धन सिंह तोमर व सीओ कर्णप्रयाग विमल प्रसाद द्वारा मामले की विवेचना थानाध्यक्ष गैरसैंण सुभाष जखमोला को सौंपी गई है. जांच के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं.

चमोली: गैरसैंण के उप डाकघर में 32 लाख की चोरी का मामला सामने आया है. उप डाकपाल ने इस संबंध में गैरसैंण थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

उप डाकपाल हिमांशु नेगी ने बताया कि शनिवार रात को अज्ञात लोगों द्वारा डाकघर के ताले तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह उन्हें फोन पर किसी व्यक्ति ने डाकघर के ताले तोड़े जाने की जानकारी दी.

गैरसैंण थाना प्रभारी सुभाष जखमोला ने इस संबन्ध में बताया कि उप डाकपाल द्वारा रविवार दोपहर डेढ़ बजे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. 31 लाख 37 हजार 972 रुपये डाक घर से चोरी की सूचना दी गई है. बताया जा रहा है कि मामला लापरवाही का है. जब कि उप डाकघर की कैश लिमिट मात्र 50 हजार रुपये है. ऐसे में बिना सुरक्षा के इतनी बड़ी रकम डाकघर में कैसे रखी गई यह भी जांच का विषय है.

पढ़ें: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पांव में लगी गोली

क्षेत्राधिकारी धन सिंह तोमर व सीओ कर्णप्रयाग विमल प्रसाद द्वारा मामले की विवेचना थानाध्यक्ष गैरसैंण सुभाष जखमोला को सौंपी गई है. जांच के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.