चमोलीः जिले के नंदानगर क्षेत्र में जंगली जीव सांभर (बड़ी प्रजाति का हिरण) के मांस के साथ वन विभाग की टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. वन विभाग ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया है.
नंदप्रयाग रेंज के डिप्टी रेंजर चंद्रशेखर नाथ ने बताया कि नंदानगर विकासखंड स्थित बांजबगड़ गांव के वन पंचायत सरपंच के द्वारा सूचना दी गई कि उनके गांव में 3 लोगों के पास जंगली जानवर का मांस है. जिसको कि वह बेचने की फिराक में है. सूचना पाकर वन विभाग द्वारा टीम गठित की गई.
सरपंच की निशानदेही पर वन विभाग की टीम ने आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारा. ठिकाने से 30 किलो सांभर का मांस वन विभाग की टीम ने बरामद किया. वन विभाग की टीम ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. चंद्रशेखर नाथ ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में मालूम हुआ कि वन्य जीव के शिकार में अन्य लोगों की भी संलिप्तता है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.