ETV Bharat / state

नंदप्रयाग-घाट डेढ़ लेन सड़क की मांग को लेकर पदयात्रा पहुंची कर्णप्रयाग

नंदप्रयाग-घाट (19किमी) डेढ़ लेन सड़क की मांग को लेकर आंदोलनकारियों की पदयात्रा कर्णप्रयाग पहुंच गई है. यह पदयात्रा घाट से देहरादून के लिए निकली है.

Chamoli news
पदयात्रा
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 10:00 AM IST

Updated : Apr 6, 2021, 11:02 AM IST

चमोलीः नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के डेढ़ लाइन यानी 9 मीटर चौड़ीकरण की मांग को लेकर घाट के लोगों की पदयात्रा जारी है. यह पदयात्रा घाट से देहरादून तक करीब 254 किमी तक चलेगी. जो दूसरे दिन कर्णप्रयाग पहुंची. गाजे-बाजे और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ पहुंची पदयात्रा में आंदोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी की.

नंदप्रयाग-घाट डेढ़ लेन सड़क की मांग को लेकर पदयात्रा.

कर्णप्रयाग में व्यापार संघ अध्यक्ष घाट चरण सिंह नेगी ने कहा कि 122 दिनों से विकासखंड घाट में सड़क के डेढ़ लेन चौड़ीकरण को लेकर आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन सरकार अभी तक घाट के लोगों की मांग पूरी नहीं कर पाई है. वहीं, विभाग जल्दबाजी में सड़क के लिए टेंडर जारी तो कर रहा है, लेकिन उसमें भी सुधारीकरण और चौड़ीकरण को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है. इतना ही नहीं सड़क का कितना चौड़ीकरण किया जा रहा है इसकी भी जानकारी नहीं दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः जंगलों की आग बुझाने खुद जुट गए वन मंत्री हरक सिंह, सभी से सहयोग की अपील

करीब 254 किमी लंबी पदयात्रा विभिन्न पड़ावों को पार करते हुए 16 अप्रैल को देहरादून पहुंचेगी. जहां घाट और चमोली के प्रवासी भी यात्रा में प्रतिभाग करेंगे. पदयात्रा में तुलाराम पांडे, लक्ष्मण राणा, गुड्डू लाल, दीपक फर्स्वाण, हर्षवर्द्धन देवराड़ी, अब्बल सिंह, प्रकाश भंडारी, फते सिंह, नरेंद्र सिंह, दिनेश नेगी, बृजमोहन सिंह, कृष्ण मैंदोली, सौरभ सिंह, सुरेंद्र सिंह, मोहन भंडारी, मान सिंह आदि आंदोलनकारी शामिल हैं.

चमोलीः नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के डेढ़ लाइन यानी 9 मीटर चौड़ीकरण की मांग को लेकर घाट के लोगों की पदयात्रा जारी है. यह पदयात्रा घाट से देहरादून तक करीब 254 किमी तक चलेगी. जो दूसरे दिन कर्णप्रयाग पहुंची. गाजे-बाजे और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ पहुंची पदयात्रा में आंदोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी की.

नंदप्रयाग-घाट डेढ़ लेन सड़क की मांग को लेकर पदयात्रा.

कर्णप्रयाग में व्यापार संघ अध्यक्ष घाट चरण सिंह नेगी ने कहा कि 122 दिनों से विकासखंड घाट में सड़क के डेढ़ लेन चौड़ीकरण को लेकर आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन सरकार अभी तक घाट के लोगों की मांग पूरी नहीं कर पाई है. वहीं, विभाग जल्दबाजी में सड़क के लिए टेंडर जारी तो कर रहा है, लेकिन उसमें भी सुधारीकरण और चौड़ीकरण को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है. इतना ही नहीं सड़क का कितना चौड़ीकरण किया जा रहा है इसकी भी जानकारी नहीं दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः जंगलों की आग बुझाने खुद जुट गए वन मंत्री हरक सिंह, सभी से सहयोग की अपील

करीब 254 किमी लंबी पदयात्रा विभिन्न पड़ावों को पार करते हुए 16 अप्रैल को देहरादून पहुंचेगी. जहां घाट और चमोली के प्रवासी भी यात्रा में प्रतिभाग करेंगे. पदयात्रा में तुलाराम पांडे, लक्ष्मण राणा, गुड्डू लाल, दीपक फर्स्वाण, हर्षवर्द्धन देवराड़ी, अब्बल सिंह, प्रकाश भंडारी, फते सिंह, नरेंद्र सिंह, दिनेश नेगी, बृजमोहन सिंह, कृष्ण मैंदोली, सौरभ सिंह, सुरेंद्र सिंह, मोहन भंडारी, मान सिंह आदि आंदोलनकारी शामिल हैं.

Last Updated : Apr 6, 2021, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.