चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर बलदोड़ा के पास चारधाम परियोजना के तहत कार्य कर रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में समा गया. हादसे में ट्रक चालक और परिचालक दोनों की मौत हो गई. चालक के शव को एसडीआरएफ और पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं, परिचालक का शव को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है.
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात 3 बजे ऑल वेदर सड़क निर्माण कार्य में जुटा एक ट्रक बलदोड़ा के पास डंपिंग जोन में मलबा गिरा रहा था. इस दौरान सड़क किनारे लगाई गई सुरक्षा दीवार ढह गई और ट्रक सीधे अलकनंदा नदी में जा गिरा.
ये भी पढ़ें: देहरादून रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, मुख्यमंत्री ने ली परियोजना की समीक्षा बैठक
दुर्घटना में दोंनो लोगों की मौत हो गई. पुलिस और एसडीआरएफ ने चालक के शव को रेस्क्यू कर लिया है, जबकि प्रशासन की टीम मौके पर परिचालक के शव को खोजने में जुटी हुई है.