देहरादून: बुधवार को देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में युवा उत्तराखंड उद्यमिता रोजगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में युवा उत्तराखंड एप और युवा उत्तराखंड पुस्तिका का विमोचन भी किया गया और जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण समेत कई लोगों को सम्मानित भी किया गया.
युवा उत्तराखंड उद्यमिता रोजगार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार से जोड़ना, सूचना प्रौद्योगिकी पर फोकस, डिजिटल इंडिया की स्थापना, कनेक्टिविटी रहित गांव को डिजिटल बनाने की पहल, रेडियो फ्रिक्वेंसी से दूरस्थ गांव में इंटरनेट पहुंचाना था. इस कार्यक्रम में कई मंत्री और सचिव समेत प्रदेशभर से आए युवाओं ने हिस्सा लिया. इसके साथ ही प्रदेश के 52 डिग्री कॉलेजो में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया.
पढ़ें:मंच पर जगह नहीं मिली तो नाराज हुए मेयर गामा और विधायक, मीडिया के सामने निकाली भड़ास
वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा साल 2019 को रोजगार वर्ष के रूप में घोषित किया है और इसी दिशा में यह पहल की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर युवा क्या सोचते हैं इसके लिए युवाओं से संवाद किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में युवाओं को उधमिता के माध्यम से रोजगार और स्वरोजगार मिले इसके लिए ये प्रयास किया गया है.
कार्यक्रम में मौजूद उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि इन 23 महीनों में हमारी सरकार ने करीब 3 लाख लोगों को रोजगार दिया है. कार्यक्रम में शामिल हुए सभी युवाओ को सरकार की यह पहल पसंद आई और छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस पहल से प्रदेश के करीब 30 हजार से ज्यादा छात्रों ने मुख्यमंत्री से सीधा संवाद किया है.