देहरादून/चमोलीः नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे. पीएम मोदी कल शाम 7 बजे शपथ ग्रहण करेंगे. उनके साथ 65 से 70 मंत्री भी शपथ लेंगे. सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देवभूमि से 100 लोग शिरकत कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड बीजेपी के नवनिर्वाचित पांचों सांसदों समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्य और तमाम दायित्वधारी भी पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
पहली बार केंद्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर बीजेपी नेताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. बीजेपी प्रवक्ता देवेंद्र भसीन ने बताया कि उत्तराखंड बीजेपी के तमाम ऐसे पदाधिकारी हैं, जिन्हें पहली बार पीएम के शपथ ग्रहण में शामिल होने का मौका मिला है. बता दें कि गुरुवार की शाम 5 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मोदी के 54 खास महमानों के साथ ही करीब 6 हजार लोग शामिल हो रहे हैं. जिसमें से 100 से ज्यादा मेहमान उत्तराखंड से हैं.
इसके अलावा बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्य्क्ष मोहन प्रसाद थपलियाल को भी पीएमओ की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता मिला है. जिसके लिए वे कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं.
बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्य्क्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि इस ऐतिहासिक क्षण के लिए वे पीएम मोदी के लिए भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ का प्रसाद लेकर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे पीएम से मुलाकात कर उन्हें यहां आने का न्योता देंगे. मंदिर समिति के अध्य्क्ष को प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाये जाने पर समिति के कर्मचारियों में खासा उत्साह है.