देहरादून: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. इसके साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों से विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों के विरोध की खबरें भी सामने आती रही. देश के विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर यूजीसी आगे आया है. यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर कश्मीरी छात्रों को सुरक्षा देने के निर्देश दिये हैं. साथ ही यूजीसी ने अपने पत्र में कहा है कि सभी छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की है
विश्वविद्यालयों को भेजे गए पत्र में यूजीसी ने निर्देश दिया कि सभी विश्वविद्यालय, पुलिस प्रशासन की सहायता लेकर कश्मीरी छात्रों को उचित सुरक्षा मुहैया करवाये. साथ ही विश्वविद्यालय प्रबंधन इस दौरान छात्रों को होने वाली परेशानियों को भी ध्यान में रखे.
इसके साथ ही यूजीसी ने पत्र के माध्यम से बताया गया है कि यदि कोई घटना होती है तो विश्वविद्यालय प्रबंधन सुरक्षा एजेंसियों से बातकर कानून व्यवस्था स्थापित करे. ताकि विश्वविद्यालय में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों को बेहतर पढ़ाई का माहौल मिले सके. इसके साथ ही यूजीसी ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से आग्रह किया है कि वे व्यक्तिगत रूप से कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा और विश्वविद्यालय की शान्ति व्यवस्था पर नजर बनाए रखे.