देहरादून: राजधानी में एसआईटी की कार्रवाई के बाद भी जमीन और घरों की ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जाखन से सामने आया है. जहां जमीन दिलाने के नाम पर परिवहन उपायुक्त सुधांशु गर्ग से तीस लाख रुपए की ठगी की गई. ठगी मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने राजपुर थाने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ठगी को अंजाम देने वाले आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे हैं.
राजधानी में इस बार जाखन क्षेत्र में जमीन की बिक्री को लेकर ठगी का मामला सामने आया है.जिसमें उप परिवहन आयुक्त को जाखन के रहने वाले कपूर परिवार ने चूना लगाया है. बताया जा रहा है कि डेढ़ साल पहले सुधांशु गर्ग और कपूर परिवार से बीच 80 गज जमीन का सौदा हुआ था. जिसके बाद सुधांशु गर्ग ने कपूर परिवार को 30 लाख रुपए भी दिये थे.
पढ़ें- डायबिटीज मरीज रहें सावधान, शुगर फ्री प्रोडक्ट्स ले सकते हैं आपकी जान
जैसे ही सुधांशु गर्ग रजिस्ट्री होने के बाद मकान का कब्जा लेने पहुंचे तो उनके होश उड़ गये. वहां पहुंचकर सुधांशु गर्ग को पता कि ये जमीन पहले ही किसी और को बेच दी गई है. जिसके बाद उनकी शिकायत पर हुई एसआईटी जांच में पुष्टि हुई और एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर राजपुर थाने में इस मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया.
पढ़ें- अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर ने तहसीलदार की गाड़ी का मारी टक्कर, 5 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता ने पहले इस मामले की शिकायत एसआईटी में की थी. एसआईटी जांच की पुष्टि होने के बाद राजपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके बाद राजपुर थाने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें पुलिस द्वारा जांच चल रही है.