ETV Bharat / state

बढ़ रही चैंपियन की दबंगई, अबतक चुप क्यों रही पुलिस? अब होगी कार्रवाई?

हरिद्वार जिले के खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन का विवादों से गहरा नाता रहा है. उनके खिलाफ आरोपों की लंबी फेहरिस्त है. उनके ऊपर कई गंभीर आरोप हैं. इसके बाद भी पुलिस उन पर आज तक ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही नियमानुसार कार्रवाई करेगी.

विधायक चैंपियन पर कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 9:50 PM IST

देहरादूनः खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच निरतंर चल रहा विवाद सुर्खियों में बना हुआ है. विवाद को लेकर जहां एक तरफ मौजूदा त्रिवेंद्र सरकार की जीरो टॉलरेंस वाली नीति हवा हवाई साबित हो रही है. तो वहीं दूसरी तरफ चैंपियन द्वारा खुलेआम कानून का उल्लंघन करने जैसे गंभीर मामले को लेकर उत्तराखंड पुलिस भी एक बार फिर सत्ताधारी पार्टी के दबाव में आकर ठोस कार्रवाई करने से लगातार बचती नजर आ रही है.

ऐसे में साफ तौर पर देखा जा रहा कि कद्दावर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के लिए कानून का पैमाना अलग है ? जिसके चलते उत्तराखंड पुलिस उन पर सख्त कार्रवाई करने से डर रही है. हालांकि इस विषय पर पुलिस मुख्यालय का कहना है कि कानून जांच-पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेगा.

चैम्पियन द्वारा मीडिया कर्मी से की गई अभद्रला मामले में आईजी ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है, वो अपना काम करेगा. वहीं चैंपियन द्वारा लगातार कानून का खुलेआम उल्लंघन करने के मामले में पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई करने में असमंजस की स्थिति में नजर आ रही है.

वहीं दिल्ली में पत्रकार को धमकी देने के बाद देहरादून में मीडिया कर्मियों ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी से इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की अपील की.

इस मामले में मुख्यालय आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है. दोनों विधायकों के विवाद व अन्य मामलों की शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर हरिद्वार पुलिस को निर्देशित किया गया है.

विधायक चैंपियन की दबंगई दिखाने की शिकायत का यह मामला पहला नहीं है. इससे पहले भी चैंपियन पर इस तरह की दबंगई दिखाने के आरोप लगते रहे हैं लेकिन उसके बावजूद उत्तराखंड पुलिस लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई करने से क्यों बचती रही है, यह सबसे बड़ा सवाल है.

भाजपा विधायक चैम्पियन पर गंभीर आरोप होने के बाद भी आज तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

यह भी पढ़ेंः नीति आयोग की बैठक में उत्तराखंड के मुद्दों पर होगी चर्चा, सीएम ने अफसर से साथ तैयार किया खाका

विधायक चैंपियन पर कानून उल्लंघन के चर्चित मामले इस प्रकार हैं

  • जब चैंपियन कांग्रेस में थे तब मंच पर गोलियों की बौछार करने और अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था. यह वाक्या तब का है जब रुड़की छावनी से सटे ग्राम भंगेड़ी के ग्रामीणों और सेना के मध्य रास्ते को लेकर चल रहे विवाद में कुंवर प्रणव चैंपियन बीच में कूद गए थे.
  • इसके अलावा विधायक चैंपियन द्वारा पूर्व में रुड़की स्थित पोलारिस के होटल मालिक के ऊपर फायरिंग करने का मामला भी सामने आया था जिसमें वह बुरे फंसे थे.
  • इसके साथ ही विधायक चैंपियन पर अपनी विधानसभा खानपुर के ग्रामीणों को पीटने का आरोप भी लगा था.
  • देहरादून के यमुना कॉलोनी में सरकारी दावत में गोली चलाकर एक नेता को घायल करने का आरोप भी लगा था.
  • इसके अलावा विधायक चैंपियन पर अपने ऑफिस में लड़कियों को नचाने का आरोप लगाने के साथ ही कांग्रेस के मंत्री और मुख्यमंत्री को कई बार बुरा भला कहने का आरोप भी लग चुका है.
  • विधायक चैंपियन पर हरीश रावत सरकार गिराने का आरोप भी पूर्व में लगा था.
  • प्रणव चैंपियन की अपने ही सुरक्षाकर्मियों से कहासुनी हो गई थी. मामला इतना बड़ा था कि विधायक ने अपने दो गनर के खिलाफ मंगलोर थाने में तहरीर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
  • विधायक प्रणव चैंपियन पर पूर्व में विधानसभा के अंदर अपने हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी को ले जाने का आरोप भी है.
  • प्रणव चैंपियन पर देहरादून में एक मोबाइल रिचार्ज करने वाले दुकानदार को सरेआम पीटने का आरोप भी लग चुका है.
  • वर्तमान में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन पर अपने ही पार्टी के झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल व उनकी पत्नी को डराने धमकाने सहित अभद्रता का आरोप है. जिसमें चैंपियन के लोग जेल जा चुके हैं.

देहरादूनः खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच निरतंर चल रहा विवाद सुर्खियों में बना हुआ है. विवाद को लेकर जहां एक तरफ मौजूदा त्रिवेंद्र सरकार की जीरो टॉलरेंस वाली नीति हवा हवाई साबित हो रही है. तो वहीं दूसरी तरफ चैंपियन द्वारा खुलेआम कानून का उल्लंघन करने जैसे गंभीर मामले को लेकर उत्तराखंड पुलिस भी एक बार फिर सत्ताधारी पार्टी के दबाव में आकर ठोस कार्रवाई करने से लगातार बचती नजर आ रही है.

ऐसे में साफ तौर पर देखा जा रहा कि कद्दावर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के लिए कानून का पैमाना अलग है ? जिसके चलते उत्तराखंड पुलिस उन पर सख्त कार्रवाई करने से डर रही है. हालांकि इस विषय पर पुलिस मुख्यालय का कहना है कि कानून जांच-पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेगा.

चैम्पियन द्वारा मीडिया कर्मी से की गई अभद्रला मामले में आईजी ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है, वो अपना काम करेगा. वहीं चैंपियन द्वारा लगातार कानून का खुलेआम उल्लंघन करने के मामले में पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई करने में असमंजस की स्थिति में नजर आ रही है.

वहीं दिल्ली में पत्रकार को धमकी देने के बाद देहरादून में मीडिया कर्मियों ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी से इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की अपील की.

इस मामले में मुख्यालय आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है. दोनों विधायकों के विवाद व अन्य मामलों की शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर हरिद्वार पुलिस को निर्देशित किया गया है.

विधायक चैंपियन की दबंगई दिखाने की शिकायत का यह मामला पहला नहीं है. इससे पहले भी चैंपियन पर इस तरह की दबंगई दिखाने के आरोप लगते रहे हैं लेकिन उसके बावजूद उत्तराखंड पुलिस लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई करने से क्यों बचती रही है, यह सबसे बड़ा सवाल है.

भाजपा विधायक चैम्पियन पर गंभीर आरोप होने के बाद भी आज तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

यह भी पढ़ेंः नीति आयोग की बैठक में उत्तराखंड के मुद्दों पर होगी चर्चा, सीएम ने अफसर से साथ तैयार किया खाका

विधायक चैंपियन पर कानून उल्लंघन के चर्चित मामले इस प्रकार हैं

  • जब चैंपियन कांग्रेस में थे तब मंच पर गोलियों की बौछार करने और अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था. यह वाक्या तब का है जब रुड़की छावनी से सटे ग्राम भंगेड़ी के ग्रामीणों और सेना के मध्य रास्ते को लेकर चल रहे विवाद में कुंवर प्रणव चैंपियन बीच में कूद गए थे.
  • इसके अलावा विधायक चैंपियन द्वारा पूर्व में रुड़की स्थित पोलारिस के होटल मालिक के ऊपर फायरिंग करने का मामला भी सामने आया था जिसमें वह बुरे फंसे थे.
  • इसके साथ ही विधायक चैंपियन पर अपनी विधानसभा खानपुर के ग्रामीणों को पीटने का आरोप भी लगा था.
  • देहरादून के यमुना कॉलोनी में सरकारी दावत में गोली चलाकर एक नेता को घायल करने का आरोप भी लगा था.
  • इसके अलावा विधायक चैंपियन पर अपने ऑफिस में लड़कियों को नचाने का आरोप लगाने के साथ ही कांग्रेस के मंत्री और मुख्यमंत्री को कई बार बुरा भला कहने का आरोप भी लग चुका है.
  • विधायक चैंपियन पर हरीश रावत सरकार गिराने का आरोप भी पूर्व में लगा था.
  • प्रणव चैंपियन की अपने ही सुरक्षाकर्मियों से कहासुनी हो गई थी. मामला इतना बड़ा था कि विधायक ने अपने दो गनर के खिलाफ मंगलोर थाने में तहरीर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
  • विधायक प्रणव चैंपियन पर पूर्व में विधानसभा के अंदर अपने हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी को ले जाने का आरोप भी है.
  • प्रणव चैंपियन पर देहरादून में एक मोबाइल रिचार्ज करने वाले दुकानदार को सरेआम पीटने का आरोप भी लग चुका है.
  • वर्तमान में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन पर अपने ही पार्टी के झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल व उनकी पत्नी को डराने धमकाने सहित अभद्रता का आरोप है. जिसमें चैंपियन के लोग जेल जा चुके हैं.
Intro:
pls नोट-डेस्क महोदय यह स्क्रिप्ट अपडेट की गई हैं, अपडेट स्क्रिप्ट में प्रणव चैंपियन के पुराने कानून उल्लंघन करने वाले मामलों की सूची दी Conclusion में दी गई है।

pls note_input_महोदय, यह किरण कांत शर्मा का मोजो मोबाइल हैं,जिसे मैं (परमजीत सिंह )इसे इस्तेमाल कर रहा हूं। मेरा मोजो मोबाइल खराब हो गया हैं, ऐसे मेरी स्टोरी इस मोजो से भेजी जा रही हैं.. ID 7200628

राजनीति से जुड़े शख्सियत और आम जनता के लिए अलग अलग का कानून के पैमाने!!

देहरादून-हरिद्वार जनपद के अंतर्गत आने वाले खानपुर से भाजपा विधायक कुँवर प्रणब चैम्पियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच निरतंर चल रहे तनावपूर्ण पूर्ण विवाद को लेकर जहाँ एक तरफ मौजूदा त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार की जीरो टॉलरेंस वाली नीति दावे हवा हवाई साबित हो रही हैं, तो वही दूसरी तरफ भाजपा सरकार के इन दोनों विधायकों द्वारा खुलेआम कानून का उल्लंघन करने जैसे गंभीर मामलें को लेकर उत्तराखंड पुलिस भी एक बार फिर सत्ताधारी पार्टी के दबाव में आकर ठोस कार्रवाई करने से लगातार बचती जा रही हैं। ऐसे में साफतौर पर देखा जा रहा कि राजनीति से जुड़े कद्दावर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के लिए कानून का पैमाना अलग है ? जिसके चलते उत्तराखंड पुलिस उन पर सख्त कार्रवाई करने से क्या डर रही है ?? हालांकि इस विषय पर पुलिस मुख्यालय का कहना है कि,कानून जांच-पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।

चैम्पियन द्वारा मीडिया कर्मियों को दबंगई दिखाने मामलें पर आईजी ने कहा- कानून सबके लिए बराबर हैं वो अपना काम करेगा

खानपुर विधायक कुँवर प्रणव चैंपियन द्वारा एक के बाद एक विवादित घटनाओं व कानून का खुलेआम उल्लंघन करने मामले को लेकर पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई करने में असमंजस
की स्थिति में नजर आ रही है,बीते रोज प्रणव चैंपियन द्वारा कुछ मीडिया कर्मियों को दबंगई भरे अंदाज में धमकी देने वाले बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद देहरादून में मीडिया कर्मियों ने पुलिस मुख्यालय पहुंच कर पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी से इस मामलें का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की अपील की. इस मामले में मुख्यालय आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है, दोनों विधायकों के विवाद व अन्य मामलों की शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर हरिद्वार पुलिस को निर्देशित किया गया है कि मामले की सच्चाई की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाए.


Body:खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन पर अपने ही पार्टी के विधायक और मीडिया कर्मियों द्वारा दबंगई दिखाने की शिकायत का यह मामला पहला नहीं है इससे पहले भी चैंपियन पर इस तरह के दबंगई दिखाने वाले आरोप लगते रहे हैं लेकिन उसके बावजूद उत्तराखंड पुलिस लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई करने से क्यों बचती रही है यह सबसे बड़ा सवाल है ?? ताजा प्रकरण में एक बार फिर विधायक प्रणव चैंपियन द्वारा अपने ही पार्टी के विधायक सहित अन्य लोगों पर खुलेआम दबंगई भरे अंदाज में घटनाओं को अंजाम देने वाली शिकायतें सामने आ रही है,लेकिन इस बार भी पुलिस आला अधिकारी इस मामलें में जांच पड़ताल कर खानापूर्ति वाली बयान बाजी देकर अपना पल्ला झाड़ने का प्रयास करती नजर आ रही है।

बाइट -संजय गुंज्याल, आईजी, पुलिस मुख्यालय


Conclusion:विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के ऊपर सरेआम कानून उल्लंघन कर चर्चित रहने वाले मामले इस प्रकार हैं:-

कुंवर प्रणव चैंपियन के कांग्रेस पार्टी में होते हुए उनके द्वारा भरे मंच पर गोलियों की बौछार करने व अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करते हुए वीडियो सबके सामने वायरल हुआ था यह वाक्य तब का है जब रुड़की छावनी से सटे ग्राम भंगेड़ी के ग्रामीणों और सेना के मध्य रास्ते को लेकर चल रहे विवाद में कुंवर प्रणव चैंपियन बीच में कूद गए थे।

इसके अलावा विधायक चैंपियन द्वारा पूर्व में रुड़की स्थित पोलारिस के होटल मालिक के ऊपर फायरिंग करने का मामला भी सामने आया था जिस पर वह बुरे फंसे थे।

इसके साथ ही विधायक चैंपियन द्वारा अपने विधानसभा खानपुर के ग्रामीणों को पीटने का आरोप भी लगा था।

विधायक प्रणव चैंपियन द्वारा देहरादून के यमुना कॉलोनी सरकारी दावत में गोली चलाकर एक नेता को घायल करने का आरोप भी लगा था।

इसके अलावा विधायक प्रणव चैंपियन पर अपने ऑफिस में लड़कियों को नचाने का आरोप लगाने के साथ ही कांग्रेस के मंत्री और मुख्यमंत्री को कई बार बुरा भला कहने का आरोप भी लग चुका हैं।

विधायक चैंपियन पर हरीश रावत सरकार गिराने का आरोप भी पूर्व में लगा था।

प्रणव चैंपियन द्वारा अपने ही सुरक्षाकर्मियों से कहासुनी हो गई थी मामला इतना बड़ा था कि विधायक ने अपने दो गनरों के खिलाफ मंगलोर थाने में तहरीर दी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विधायक प्रणव चैंपियन पर पूर्व में विधानसभा के अंदर अपने हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी ले जाने का आरोप भी है।


प्रणव चैंपियन पर देहरादून में एक मोबाइल रिचार्ज करने वाले दुकानदार को सरेआम पीटने का आरोप भी लग चुका है।

वर्तमान में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन पर अपने ही पार्टी के झबरेड़ा विधायक देशराज कंडवाल व उनकी पत्नी सहित अन्य लोगों को डराने धमकाने सहित अभद्रता का आरोप है जिसमें चैंपियन के लोग जेल जा चुके हैं।

इतना ही नहीं विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन पर हाल ही में 2 दिन पहले दिल्ली में मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता पूर्वक बातचीत करने के साथ धमकी देने का वीडियो भी वायरल हो चुका है इस मामले में देहरादून में प्रेस क्लब पत्रकारों द्वारा उत्तराखंड डीजीपी को प्रणव चैंपियन के खिलाफ कार्रवाई की शिकायत दी गई है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.