देहरादूनः खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच निरतंर चल रहा विवाद सुर्खियों में बना हुआ है. विवाद को लेकर जहां एक तरफ मौजूदा त्रिवेंद्र सरकार की जीरो टॉलरेंस वाली नीति हवा हवाई साबित हो रही है. तो वहीं दूसरी तरफ चैंपियन द्वारा खुलेआम कानून का उल्लंघन करने जैसे गंभीर मामले को लेकर उत्तराखंड पुलिस भी एक बार फिर सत्ताधारी पार्टी के दबाव में आकर ठोस कार्रवाई करने से लगातार बचती नजर आ रही है.
ऐसे में साफ तौर पर देखा जा रहा कि कद्दावर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के लिए कानून का पैमाना अलग है ? जिसके चलते उत्तराखंड पुलिस उन पर सख्त कार्रवाई करने से डर रही है. हालांकि इस विषय पर पुलिस मुख्यालय का कहना है कि कानून जांच-पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेगा.
चैम्पियन द्वारा मीडिया कर्मी से की गई अभद्रला मामले में आईजी ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है, वो अपना काम करेगा. वहीं चैंपियन द्वारा लगातार कानून का खुलेआम उल्लंघन करने के मामले में पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई करने में असमंजस की स्थिति में नजर आ रही है.
वहीं दिल्ली में पत्रकार को धमकी देने के बाद देहरादून में मीडिया कर्मियों ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी से इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की अपील की.
इस मामले में मुख्यालय आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है. दोनों विधायकों के विवाद व अन्य मामलों की शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर हरिद्वार पुलिस को निर्देशित किया गया है.
विधायक चैंपियन की दबंगई दिखाने की शिकायत का यह मामला पहला नहीं है. इससे पहले भी चैंपियन पर इस तरह की दबंगई दिखाने के आरोप लगते रहे हैं लेकिन उसके बावजूद उत्तराखंड पुलिस लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई करने से क्यों बचती रही है, यह सबसे बड़ा सवाल है.
यह भी पढ़ेंः नीति आयोग की बैठक में उत्तराखंड के मुद्दों पर होगी चर्चा, सीएम ने अफसर से साथ तैयार किया खाका
विधायक चैंपियन पर कानून उल्लंघन के चर्चित मामले इस प्रकार हैं
- जब चैंपियन कांग्रेस में थे तब मंच पर गोलियों की बौछार करने और अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था. यह वाक्या तब का है जब रुड़की छावनी से सटे ग्राम भंगेड़ी के ग्रामीणों और सेना के मध्य रास्ते को लेकर चल रहे विवाद में कुंवर प्रणव चैंपियन बीच में कूद गए थे.
- इसके अलावा विधायक चैंपियन द्वारा पूर्व में रुड़की स्थित पोलारिस के होटल मालिक के ऊपर फायरिंग करने का मामला भी सामने आया था जिसमें वह बुरे फंसे थे.
- इसके साथ ही विधायक चैंपियन पर अपनी विधानसभा खानपुर के ग्रामीणों को पीटने का आरोप भी लगा था.
- देहरादून के यमुना कॉलोनी में सरकारी दावत में गोली चलाकर एक नेता को घायल करने का आरोप भी लगा था.
- इसके अलावा विधायक चैंपियन पर अपने ऑफिस में लड़कियों को नचाने का आरोप लगाने के साथ ही कांग्रेस के मंत्री और मुख्यमंत्री को कई बार बुरा भला कहने का आरोप भी लग चुका है.
- विधायक चैंपियन पर हरीश रावत सरकार गिराने का आरोप भी पूर्व में लगा था.
- प्रणव चैंपियन की अपने ही सुरक्षाकर्मियों से कहासुनी हो गई थी. मामला इतना बड़ा था कि विधायक ने अपने दो गनर के खिलाफ मंगलोर थाने में तहरीर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- विधायक प्रणव चैंपियन पर पूर्व में विधानसभा के अंदर अपने हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी को ले जाने का आरोप भी है.
- प्रणव चैंपियन पर देहरादून में एक मोबाइल रिचार्ज करने वाले दुकानदार को सरेआम पीटने का आरोप भी लग चुका है.
- वर्तमान में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन पर अपने ही पार्टी के झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल व उनकी पत्नी को डराने धमकाने सहित अभद्रता का आरोप है. जिसमें चैंपियन के लोग जेल जा चुके हैं.