देहरादूनः लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों में घमासान तेज होता जा रहा है. राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप लगातार जारी है. बीजेपी ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. वहीं कांग्रेस बीजेपी के संकल्प पत्र को छलिया पत्र बता रही है.
कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी राजेश धर्मानी ने कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए बीजेपी के संकल्प पत्र को छल पत्र बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो घोषणा पत्र 2014 में जारी किया था, उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है.
राजेश धर्मानी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी ने जो संकल्प पत्र जारी किया है वह जनता को गुमराह करने वाला है. भाजपा ने 2014 में वादा किया था कि दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देंगे, लेकिन रोजगार की बजाय जीएसटी और नोटबंदी के कारण चार करोड़ सत्तर लाख लोग बेरोजगार हो गए.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2014 में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, जबकि आज किसानों की हालत बहुत बदतर है. किसानों को सिंचाई की सुविधा उन्नत बीज देने में सरकार असफल साबित हुई है. वहीं किसानों ने जब आंदोलन की राह पकड़ी और किसान दिल्ली की ओर आये तो प्रधानमंत्री ने उनसे मुलाकात तक करना उचित नहीं समझा. सुरक्षा, महंगाई, आतंकवाद, बेरोजगार आदि मुद्दों पर सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र की नकल कांग्रेस के घोषणा पत्र से की है.
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि बीजेपी ने जो भी कदम इन 5 सालों में उठाए हैं, वे सभी जनविरोधी साबित हुए हैं. अब दोबारा बीजेपी ने लोगों को ठगने का प्रयास किया है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. आरपी रतूड़ी ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं बल्कि छलिया पत्र है. उन्होंने कहा कि 2014 में भी बीजेपी ने जनता को ऐसे ही ठगने का काम किया था.
उस दौरान भी बीजेपी ने 370 की बात की थी, इसके ठीक विपरीत बीजेपी ने 370 का समर्थन करने वाली पीडीपी के साथ सरकार बनाई, जो भी वादे बीजेपी ने इन 5 सालों में किए थे वे आखिर क्यों नहीं पूरे किए गए, बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी करते हुए साफ झूठ कहा है कि उन्होंने 50 बड़े फैसले जनता के हित में किए हैं. इन्हें जनता को बताना चाहिए कि नोटबंदी के फैसले से देश को कितना बड़ा लाभ हुआ और देश की अर्थव्यवस्था कितनी सुदृढ़ हुई. जीएसटी से कितना लाभ हुआ बीजेपी को यह भी बताना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः प्रत्याशी कर रहे बड़े-बड़े दावे और यहां पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे लोग
जहां बीजेपी अपने 48 पन्नों के संकल्प पत्र को बेरोजगारों, किसानों के लिए को विकास और उन्नति से भरा बता रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने जनता को छलने के नाम पर इसे छलिया पत्र करार दिया है.