देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत को लेकर बीजेपी में खुशी का माहौल है. वहीं, कांग्रेस से भाजपा में आए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने ईटीवी भारत को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत कांग्रेस के सबसे कमजोर प्रत्याशी थे और उन्हें अब इस हार के बाद संन्यास ले लेना चाहिए.
सुबोध उनियाल ने कहा कि साल 2017 में ही जनता ने हरीश रावत के नेतृत्व को नकार दिया था. बावजूद इसके कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें टिकट दिया, जिसका नतीजा रहा कि कांग्रेस नैनीताल लोकसभा सीट से हार गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने घायल खिलाड़ियों को मैदान में उतारा था, ताकि उनकी राजनीतिक हत्या हो जाए.
पढ़ें: बागेश्वर में दो ईवीएम में आई तकनीकी खराबी, देर से शुरू हुई मतगणना
सुबोध उनियाल ने कहा कि उनको पूरा विश्वास था कि उत्तराखंड में बीजेपी पांचों सीटों पर विजयी होगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने विपक्षी पार्टियों द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है. सुबोध उनियाल ने कहा कि देश की जनता ने मोदी के काम से प्रसन्न होकर उन्हें दोबारा वोट दिया है.