डोइवालाः क्षेत्र में लाख कोशिशों के बावजूद भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लोकसभा चुनाव के चलते जहां शासन, प्रशासन और पुलिस की टीमें चुनाव में व्यस्त हैं, वहीं खनन माफिया मौके का फायदा उठाकर अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस व तहसील प्रशासन की कार्रवाई में आधा दर्जन वाहनों को अवैध खनन और ओवरलोडिंग में सीज किया गया है.
ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम ने डोइवाला की सोंग ओर सुसुवा नदी में छापेमारी की कार्रवाई की गई, जिसमें पुलिस द्वारा 5 वाहनों को ओवरलोडिंग और दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को अवैध खनन में सीज किया गया है. इस कार्रवाई से नदी में अवैध खनन कर रहे अन्य वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर भाग गए.
एसडीएम डोइवाला लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि तहसील की टीम को अवैध खनन की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, जिसमें नदियों में छापेमारी की कार्रवाई की गई और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन करते हुए पाया गया. वहीं लाल तप्पड़ चौकी द्वारा अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 डंपरों को ओवरलोडिंग और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन में पकड़कर सीज किया गया है.