ETV Bharat / state

शहीद की पत्नी दुश्मनों से लेगी लोहा, ऑपरेशन 'रक्षक' में शहीद हुए शिशिर मल्ला की पत्नी बनीं लेफ्टिनेंट - लेफ्टिनेंट संगीता मल्ल

शहीद पति की शहादत के बाद सेना में जाने का रास्ता चुनने वाली संगीता मल्ला ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई से सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं.

लेफ्टिनेंट संगीता मल्ल
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 6:21 PM IST

Updated : Mar 10, 2019, 6:35 PM IST

देहरादून:संगीता मल्लायह वह नाम है, जिस पर आज पूरे देश को नाज है. अपने पति की शहादत के बाद सेना में जाने का रास्ता चुनने वाली संगीता मल्ला ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई से सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन बाद दून की बेटी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई से सैन्य प्रशिक्षण लेकर सेना में लेफ्टिनेंट बन गईं हैं. देहरादून के चंद्रबनी में रहने वाली संगीता मल्ला के पति शिशिर मल्ला राष्ट्रीय राइफल में तैनात थेऔर जम्मू-कश्मीर के बारामूला में ऑपरेशन रक्षकके दौरान सितंबर 2015 में शहीद हुए थे.

  • पति के शहीद होने के बाद संगीता मल्ला ने अपना हौसला नहीं खोया और सैन्य अफसर बनकर देश की सेवा करने का फैसला लिया.
  • शनिवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई से पासिंग परेड आउट में इस बार देश-विदेश के करीब 172 कैडेट पास आउट हुए, जिसमें से एक संगीता मल्ला भी हैं.जनरल ऑफिसर कमांडिंग ले.
  • जनरल रणवीर सिंह ने बतौर रिव्यु ऑफिसर पीओपी में शिरकत कर कैडेट परेड की सलामी ली, इस दौरान संगीता मल्ला के माता-पिता, सास, ननद और देवर भी मौजूद रहे.

देहरादून:संगीता मल्लायह वह नाम है, जिस पर आज पूरे देश को नाज है. अपने पति की शहादत के बाद सेना में जाने का रास्ता चुनने वाली संगीता मल्ला ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई से सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन बाद दून की बेटी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई से सैन्य प्रशिक्षण लेकर सेना में लेफ्टिनेंट बन गईं हैं. देहरादून के चंद्रबनी में रहने वाली संगीता मल्ला के पति शिशिर मल्ला राष्ट्रीय राइफल में तैनात थेऔर जम्मू-कश्मीर के बारामूला में ऑपरेशन रक्षकके दौरान सितंबर 2015 में शहीद हुए थे.

  • पति के शहीद होने के बाद संगीता मल्ला ने अपना हौसला नहीं खोया और सैन्य अफसर बनकर देश की सेवा करने का फैसला लिया.
  • शनिवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई से पासिंग परेड आउट में इस बार देश-विदेश के करीब 172 कैडेट पास आउट हुए, जिसमें से एक संगीता मल्ला भी हैं.जनरल ऑफिसर कमांडिंग ले.
  • जनरल रणवीर सिंह ने बतौर रिव्यु ऑफिसर पीओपी में शिरकत कर कैडेट परेड की सलामी ली, इस दौरान संगीता मल्ला के माता-पिता, सास, ननद और देवर भी मौजूद रहे.
टॉप - देहरादून
स्लग - शहीद की पत्नी बनी सेना में अफसर, पति के शहादत के बाद नही खोया अपना हौसला


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन बाद यानी 9 मार्च को दून की एक बेटी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई से सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर लेफ्टिनेंट सेना में अफसर बन गई हैं। दून की बेटी संगीता मल्ला ने अपने पति की शहादत के बाद खुद भी सेना में जाने का रास्ता चुना। और उसमें सफल भी हुई है। संगीता मल्ला के इस कदम पर देश और प्रदेश को नाज है।

शनिवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में पासिंग परेड आउट के दौरान इस बार देश-विदेश के करीब 172 कैडेट पास आउट हुए। जिसमें दून की बेटी संगीता मल्ला भी पास आउट हुई। जनरल ऑफिसर कमांडिंग ले. जनरल रणवीर सिंह ने बतौर रिव्यु ऑफिसर पीओपी में शिरकत कर परेड की सलामी ली। और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में पासिंग परेड आउट के दौरान सेना में अफसर बनी संगीता मल्ल के माता पिता, सास, ननंद, देवर मौजूद रहे।

आपको बता दें कि शनिवार को पास होकर सैन्य अफसर बनी संगीता मल्ला देहरादून के चंद्रबनी की रहने वाली हैं। संगीता मल्ल के पति शिशिर मल्ल भी सेना में जवान थे। और जम्मू-कश्मीर बारामूला में ऑपरेशन रक्षक के दौरान सितंबर 2015 शहीद हुए थे। उस समय शहीद शिशिर मल्ल राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे। पति के शहीद होने के बाद संगीता मल अपना हौसला नहीं खोया और सैन अफसर बन देश की सेवा करने का फैसला लिया।
Last Updated : Mar 10, 2019, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.