देहरादूनः राज्यपाल के तमाम कार्यक्रमों और उनके भाषणों समेत दूसरे क्रियाकलापों से जुड़ी पत्रिका का राजभवन में विमोचन किया गया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किताब का विमोचन करते हुए इसे बेहतर प्रयास बताया. उत्तराखंड राजभवन में यह पहली बार है कि जब राज्यपाल के अभिभाषण, उनके कार्यक्रमों और दीक्षांत समारोह से जुड़ी जानकारियों के लिए एक पत्रिका का विमोचन किया गया है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजभवन में ही राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की मौजूदगी में इस पुस्तक का विमोचन किया. दरअसल देवभूमि संवाद के प्रकाशन का मकसद राजभवन की तमाम गतिविधियों का दस्तावेजीकरण करना है.
आपको बता दें कि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अब तक प्रदेश भर में काफी भ्रमण किया है जिसमें उन्होंने खासतौर पर महिलाओं से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं को खास तौर पर समझा है. राज्य स्थापना के बाद यह पहला मौका है जब देवभूमि संवाद का प्रकाशन किया गया है.
हालांकि इससे पहले कॉफी टेबल बुक्स और पूर्व राज्यपाल के सिलेक्टेड दीक्षांत समारोह की एक पुस्तिका भी प्रकाशित हो चुकी है लेकिन राज्यपाल से जुड़े सभी कार्यक्रमों, भाषणों का यह पहला डॉक्यूमेंटेशन किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Doctors Day: डॉक्टरों का छलका दर्द, हिंसक घटनाओं पर जताई चिंता
देवभूमि संवाद पत्रिका में राज्यपाल से जुड़े सभी कार्यक्रमों उनके भाषणों और महत्वपूर्ण बैठकों समेत उनकी तमाम लोगों से मुलाकातों को संकलित किया गया है. यह पत्रिका राज्यपाल के पहले 6 माह की गतिविधियों की जानकारियां देने से जुड़ी है.
उत्तराखंड में राजभवन की तरफ से पहले भी तमाम कार्यक्रम किए जाते रहे हैं, लेकिन राज्यपाल की तमाम जानकारियों से जुड़ी यह पहली पत्रिका है और इसके जरिए आम लोग भी राज्यपाल से जुड़े तमाम कार्यक्रमों की जानकारी ले सकते हैं.