ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बारिश ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, इस साल मई तक नहीं सताएगी गर्मी

प्रदेश में इस बार शीतकाल में भी अब तक बारिश का सिलसिला जारी है, उससे हवा में काफी नमी आ चुकी है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि इस साल पिछले कुछ सालों के मुकाबले वनाग्नि के मामले काफी कम सामने आएंगे.

ठंड में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 8:55 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में इस बार ठंड में हुई बरसात ने पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जिस वजह से प्रदेश के किसानों को खासा लाभ हो रहा है. साथ ही इस बारिश को पर्यावरण के लिए भी काफी लाभदायक माना जा रहा है.

मौसम निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक जिस तरह प्रदेश में इस बार शीतकाल में भी अब तक बारिश का सिलसिला जारी है, उससे हवा में काफी नमी आ चुकी है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि इस साल पिछले कुछ सालों के मुकाबले वनाग्नि के मामले काफी कम सामने आएंगे. वहीं दूसरी तरफ लोगों को काफी लंबे समय तक यानी कि लगभग मई महीने तक गर्मी से भी राहत मिली रहेगी.

मौसम निदेशक के मुताबिक साल 2014 से लेकर 2018 तक शीतकाल में काफी कम बारिश दर्ज की गई, लेकिन साल 2019 में एक बार फिर से ठंड में अच्छी खासी बारिश हुई. प्रदेश में लगभग अप्रैल माह तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि अब बारिश धीरे-धीरे कम होने लगेगी.

undefined
ठंड में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

साल 2013-19 के बीच शीतकाल में हुई बारिश का आंकड़ा औसतन 106 mm था.

साल बारिश प्रतिशत
2013 261 मिलीमीटर 146% ज्यादा
2014 146 मिलीमीटर 37% ज्यादा
2015 117 मिलीमीटर 10% ज्यादा
2016 34.06 मिलीमीटर 67% कम
2017 51.02 मिलीमीटर 52% कम
2018 33.08 मिलीमीटर 68% कम
2019 202 मिलीमीटर 90 % ज्यादा

देहरादून: उत्तराखंड में इस बार ठंड में हुई बरसात ने पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जिस वजह से प्रदेश के किसानों को खासा लाभ हो रहा है. साथ ही इस बारिश को पर्यावरण के लिए भी काफी लाभदायक माना जा रहा है.

मौसम निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक जिस तरह प्रदेश में इस बार शीतकाल में भी अब तक बारिश का सिलसिला जारी है, उससे हवा में काफी नमी आ चुकी है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि इस साल पिछले कुछ सालों के मुकाबले वनाग्नि के मामले काफी कम सामने आएंगे. वहीं दूसरी तरफ लोगों को काफी लंबे समय तक यानी कि लगभग मई महीने तक गर्मी से भी राहत मिली रहेगी.

मौसम निदेशक के मुताबिक साल 2014 से लेकर 2018 तक शीतकाल में काफी कम बारिश दर्ज की गई, लेकिन साल 2019 में एक बार फिर से ठंड में अच्छी खासी बारिश हुई. प्रदेश में लगभग अप्रैल माह तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि अब बारिश धीरे-धीरे कम होने लगेगी.

undefined
ठंड में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

साल 2013-19 के बीच शीतकाल में हुई बारिश का आंकड़ा औसतन 106 mm था.

साल बारिश प्रतिशत
2013 261 मिलीमीटर 146% ज्यादा
2014 146 मिलीमीटर 37% ज्यादा
2015 117 मिलीमीटर 10% ज्यादा
2016 34.06 मिलीमीटर 67% कम
2017 51.02 मिलीमीटर 52% कम
2018 33.08 मिलीमीटर 68% कम
2019 202 मिलीमीटर 90 % ज्यादा
Intro:देहरादून- मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक शीतकाल में हुई बरसात ने इस बार प्रदेश में पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है । बता दें कि इससे पहले साल 2013 में उम्मीद से काफी ज्यादा बारिश शीतकाल में दर्ज की गई थी । जिसके बाद साल 2014 से लेकर 2018 तक शीतकाल में प्रदेश भर में काफी कम बरसात दर्ज की गई । लेकिन अब साल 2019 में एक बार फिर शीतकाल में उम्मीद से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है । ये बारिश काश्तकारों के लिए तो लाभदायक है ही । साथ ही साथ इस बारिश को पर्यावरण के लिहाज से भी काफी लाभदायक माना जा रहा है ।

साल 2013-2019 के बीच शीतकाल में हुई बारिश का आंकड़ा । यहां 106mm ( मिलीमीटर ) बारिश को औसत माना जाता है।

साल बारिश प्रतिशत

2013 261 मिलीमीटर 146% ज्यादा

2014 146 मिलीमीटर 37% ज्यादा

2015 117 मिलीमीटर 10% ज्यादा

2016 34.06 मिलिमीटर - 67% कम

2017 51.02 मिलिमीटर -52% कम

2018 33.08 मिलिमीटर -68% कम

2019 202 मिलिमीटर 90 % ज्यादा


Body:वहीं इस साल शीतकाल में अब तक हुई बरसात को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है की प्रदेश में लगभग अप्रैल माह तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा । हालांकि अब बारिश धीरे धीरे कम होने लगेगी ।लेकिन इसका निकट भविष्य में प्रदेश वासियों को खासा लाभ मिलेगा ।

बाइट- विक्रम सिंह मोसम निदेशक देहरादून


Conclusion:मौसम निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक जिस तहर प्रदेश में इस बार शीतकाल में भी अब तक बारिश का सिलसिला जारी है। उससे हवा में काफी नमी आ चुकी है । ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि इस साल पिछले कुछ सालों के मुकाबले वनाग्नि के मामले काफी कम सामने आएंगे । वहीं दूसरी तरफ लोगो को काफी लंबे समय तक यानी कि लगभग मई माह तक चिलचिलाती गर्मी से भी राहत मिल पाएगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.