देहरादूनः देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में नगर निगम हर तरह से कोशिशों में जुटा हुआ है और अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले मल्टीस्टोरी कॉम्प्लेक्स में नगर निगम की जमीन पर बने भाजपा, सपा कार्यालय समेत अन्य भवनों को एक छत के नीचे लाने की योजना बनाई जा रही है.
लेकिन यह योजना अभी तक सिर्फ फाइलों तक ही सिमटी हुई है. इस मल्टीस्टोरी कॉम्प्लेक्स को धरातल पर लाने के लिए नगर निगम को काफी समय लगने वाला है.
इस पूरे प्रोजेक्ट की निगरानी नगर निगम करने वाला है. देहरादून के परेड ग्राउंड के पास नगर निगम की जमीन पर महानगर भाजपा, दून पुस्तकालय, हिंदी भवन, सपा कार्यालय और प्राथमिक स्कूल हैं, जो सभी किराए पर हैं और देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए इन सभी जगहों को लिया गया है.
साथ ही परेड ग्राउंड के पास चार से पांच मंजिला मल्टीस्टोरी कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना चल रही है. जिसके बाद राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय के साथ हिंदी भवन दून पुस्तकालय सभी एक ही कॉम्प्लेक्स में आ जाएंगे, लेकिन यह कवायद अभी सिर्फ बैठकों और फाइलों तक ही सिमटी हुई है. परेड ग्राउंड के पास मल्टीस्टोरी कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए नगर निगम में अभी कई बैठकों का दौर चलेगा.
यह भी पढ़ेंः लेखपालों के कार्य बहिष्कार के चलते लटके काम, लोगों को हो रही परेशानी
देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया सभी इमारतें पुरानी हो चुकी हैं. मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाने के बाद राजनीति दलों के कार्यालय, हिंदी भवन के साथ दून पुस्तकालय सभी को काम्पलेक्स में जगह दी जाएगी और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ही मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाने की योजना बनाई जा रही है.