ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट: टिहरी के लोग नहीं जानते अपने सांसद का नाम, कहा- सिर्फ चुनाव में दिखते हैं नेता

टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी शाह को उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग नहीं जानते. चंद लोग ही सांसद का नाम बता पाए और उनमें से भी अधिकतर लोगों का कहना है कि सांसद की जो जिम्मेदारी है वह बखूबी नहीं निभाई गई है.

जानते अपने सांसद का नाम
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 9:40 PM IST

देहरादूनः लोकसभा चुनाव सामने हैं और अब बड़े से लेकर छोटे नेता भी गलियों की खाक छानते नजर आएंगे लेकिन जनता का अपने सांसदों के प्रति क्या कहना है. हमने इस संबंध में जब छात्रों से टिहरी लोकसभा सीट के सांसद को लेकर सवाल पूछे, तो बहुत अजीबो-गरीब जवाब मिले.

सबसे पहले मनीष से बात की और पूछा कि क्या वह अपने सांसद को जानते हैं जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि वो आपने सांसद को नहीं जानते हैं. इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या उनके सांसद ने काम किया है. जिस पर उन्होंने कहा कि ऐसा काम तो कोई नहीं किया है लेकिन अपने खास का काम जरूर किया होगा.

टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी शाह जनता के बीच अनजान

इसके अलावा युवा शिवानी से जब पूछा गया कि टिहरी सांसद कौन हैं तो उन्होंने अपने सांसद की जगह हरिद्वार सांसद को ही अपना सांसद बता दिया. इसके अलावा सांसद के बारे में शिवानी को भी ज्यादा जानकारी नहीं थी. टिहरी लोकसभा क्षेत्र से ही आने वाले देहरादून निवासी रॉबिन सिंह भंडारी ने कहा कि उन्हें सांसद से कोई खास वास्ता नहीं पड़ा है और ना ही उन्हें सांसद से कोई उम्मीद है.


देहरादून के ही रहने वाले इंद्रदेव नौटियाल हमें ऐसे व्यक्ति मिले जो टिहरी लोकसभा सांसद माला राज लक्ष्मी को जानते हैं और वह काफी हद तक सांसद के कामों से संतुष्ट भी थे, लेकिन इसके साथ ही इंद्रदेव नौटियाल का यह भी कहना है कि विकास और कार्यों की जो रफ्तार होनी चाहिए वह रफ्तार सांसद की नहीं है.

इसके बाद टिहरी लोकसभा क्षेत्र के नैनबाग निवासी विपिन से बात की और उनसे पूछा कि क्या वह अपने सांसद को जानते हैं, तो विपिन ने बताया कि वह सांसद का नाम जानते हैं. बाकायदा उन्होंने सांसद का नाम भी लिया, लेकिन साथ ही विपिन ने यह भी बताया कि उन्होंने सांसद को ना तो कभी अपने क्षेत्र में देखा है और ना वह कभी उनके पास गए हैं.


इसके बाद अंतिम में टेहरी लोकसभा क्षेत्र के जौनपुर ब्लॉक से आने वाले युवा रमेश से बात की तो रमेश को भी सांसद का नाम मालूम नहीं था. रमेश को न ही सांसद का कार्यालय का पता मालूम था और ना ही कभी सांसद को आज तक देखा है. आम लोगों से की इस बातचीत में कुल मिलाकर यह सामने आया कि टिहरी लोकसभा सीट से सांसद माला राजलक्ष्मी का पब्लिक पर कितना प्रभाव है.

इतने लोगों से बात करने के बावजूद भी कुछ चंद लोग ही सांसद का नाम बता पाए और उनमें से भी अधिकतर लोगों का कहना है कि सांसद की जो जिम्मेदारी है वह बखूबी नहीं निभाई गई है.

अब ऐसे में एक बार फिर से जनता अपने लोकसभा क्षेत्र के सांसद का चुनाव करेगी लेकिन उसके बावजूद भी लोग अपने सांसद को कितना जान पाते हैं ये बड़ा सवाल है.

देहरादूनः लोकसभा चुनाव सामने हैं और अब बड़े से लेकर छोटे नेता भी गलियों की खाक छानते नजर आएंगे लेकिन जनता का अपने सांसदों के प्रति क्या कहना है. हमने इस संबंध में जब छात्रों से टिहरी लोकसभा सीट के सांसद को लेकर सवाल पूछे, तो बहुत अजीबो-गरीब जवाब मिले.

सबसे पहले मनीष से बात की और पूछा कि क्या वह अपने सांसद को जानते हैं जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि वो आपने सांसद को नहीं जानते हैं. इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या उनके सांसद ने काम किया है. जिस पर उन्होंने कहा कि ऐसा काम तो कोई नहीं किया है लेकिन अपने खास का काम जरूर किया होगा.

टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी शाह जनता के बीच अनजान

इसके अलावा युवा शिवानी से जब पूछा गया कि टिहरी सांसद कौन हैं तो उन्होंने अपने सांसद की जगह हरिद्वार सांसद को ही अपना सांसद बता दिया. इसके अलावा सांसद के बारे में शिवानी को भी ज्यादा जानकारी नहीं थी. टिहरी लोकसभा क्षेत्र से ही आने वाले देहरादून निवासी रॉबिन सिंह भंडारी ने कहा कि उन्हें सांसद से कोई खास वास्ता नहीं पड़ा है और ना ही उन्हें सांसद से कोई उम्मीद है.


देहरादून के ही रहने वाले इंद्रदेव नौटियाल हमें ऐसे व्यक्ति मिले जो टिहरी लोकसभा सांसद माला राज लक्ष्मी को जानते हैं और वह काफी हद तक सांसद के कामों से संतुष्ट भी थे, लेकिन इसके साथ ही इंद्रदेव नौटियाल का यह भी कहना है कि विकास और कार्यों की जो रफ्तार होनी चाहिए वह रफ्तार सांसद की नहीं है.

इसके बाद टिहरी लोकसभा क्षेत्र के नैनबाग निवासी विपिन से बात की और उनसे पूछा कि क्या वह अपने सांसद को जानते हैं, तो विपिन ने बताया कि वह सांसद का नाम जानते हैं. बाकायदा उन्होंने सांसद का नाम भी लिया, लेकिन साथ ही विपिन ने यह भी बताया कि उन्होंने सांसद को ना तो कभी अपने क्षेत्र में देखा है और ना वह कभी उनके पास गए हैं.


इसके बाद अंतिम में टेहरी लोकसभा क्षेत्र के जौनपुर ब्लॉक से आने वाले युवा रमेश से बात की तो रमेश को भी सांसद का नाम मालूम नहीं था. रमेश को न ही सांसद का कार्यालय का पता मालूम था और ना ही कभी सांसद को आज तक देखा है. आम लोगों से की इस बातचीत में कुल मिलाकर यह सामने आया कि टिहरी लोकसभा सीट से सांसद माला राजलक्ष्मी का पब्लिक पर कितना प्रभाव है.

इतने लोगों से बात करने के बावजूद भी कुछ चंद लोग ही सांसद का नाम बता पाए और उनमें से भी अधिकतर लोगों का कहना है कि सांसद की जो जिम्मेदारी है वह बखूबी नहीं निभाई गई है.

अब ऐसे में एक बार फिर से जनता अपने लोकसभा क्षेत्र के सांसद का चुनाव करेगी लेकिन उसके बावजूद भी लोग अपने सांसद को कितना जान पाते हैं ये बड़ा सवाल है.

Intro:एंकर- लोकसभा चुनाव सामने हैं और अब बड़े लेकर छोटे नेता भी गलियों की खास शांति नजर आएंगे लेकिन जनता का अपने सांसदों के प्रति क्या कहना है यह हमने जानने की आज कोशिश की हाथों से टिहरी लोकसभा सीट के तमाम लोगों से हमने उनके मौजूदा सांसद के नाम करने का पता सहित तमाम सांसद से जुड़े सवाल पूछे जिनके जवाब अजीबो गरीब मिले आप भी जानिए


Body:मौका लोकसभा चुनाव का है तो वैसे में हमने सोचा क्यों ना लोगों से उनके सांसद और सांसद के कारण के बारे में ही पूछा जाए तो हमने टिहरी लोकसभा सीट की के कुछ आम लोगों से बातचीत करी और यह जानने के कोशिश करी की लोग अपने सांसद के बारे में कितना जानते हैं सबसे पहले हमने मनीष के बात करी और जाना पूछा कि क्या वह अपने सांसद को जानते हैं जिस पर उन्होंने जवाब दिया की वो आपने सांसद को नहीं जानते हैं। इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या उनके सांसद ने काम किया है जिस पर उन्होंने कहा की ऐसा काम तो कोई नहीं किया है लेकिन अपने खास का काम जरूर किया होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि केवल चुनावो में नेता नजर आते हैं फिर 5 साल के लिए गायब हो जातें हैं। इसके अलावा युवा शिवानी से जब हमने टेहरी सांसद कोन है ये पूछा तो उन्होंने अपने सांसद की जगह हरिद्वार सांसद को ही अपना सांसद बता दिया। इसके अलावा सांसद के बारे में शिवानी को भी ज्यादा जानकारी नहीं थी टिहरी लोकसभा क्षेत्र से ही आने वाले देहरादून निवासी रॉबिन सिंह भंडारी ने कहा कि उन्हें सांसद से कोई खास वास्ता नहीं पड़ा है और ना ही उन्हें सांसो से कोई उम्मीद है उन्होंने कहा कि वह सांसद को नहीं जानते हैं और ना ही वह कभी नजर आते हैं हालाकि अब चुनाव है तो वोट मांगने जरुर आएंगे। देहरादून के ही रहने वाले इंद्रदेव नौटियाल हमें ऐसे व्यक्ति मिले जो टेहरी लोकसभा से सांसद माला राज लक्ष्मी जी को जानते हैं और वह काफी हद तक सांसद के कामों से संतुष्ट भी थे। लेकिन इसके साथ ही इंद्रदेव नौटियाल का यह भी कहना है कि विकास और कार्यों की जो रफ्तार सा होनी चाहिए वह रफ्तार सांसद महोदय की नहीं है। इसके बाद टिहरी लोकसभा क्षेत्र के नैनबाग निवासी विपिन से हमने बात करी और उनसे पूछा कि क्या वह अपने सांसद को जानते हैं। तो विपिन ने बताया कि वह संसद का नाम जानते हैं। बाकायदा उन्होंने सांसद का नाम भी लिया- माला राजलक्ष्मी, लेकिन साथ ही विपिन यह भी बताया कि उन्होंने सांसद को ना तो कभी अपने छेत्र में देखा है और ना वह कभी उनके पास गए हैं। इसके बाद अंतिम में हमने टेहरी लोकसभा क्षेत्र के जौनपुर ब्लॉक से आने वाले युवा रमेश से बात करी तो रमेश को भी सांसद टिहरी का नाम मालूम नहीं था और रमेश को ना ही सांसद कार्यालय का पता मालूम था और ना ही रमेश ने कभी सांसद को आज तक देखा है।


Conclusion:आम लोगों से की इस बातचीत में कुल मिलाकर यह सामने आया कि टिहरी लोकसभा सीट से सांसद माला राजलक्ष्मी का पब्लिक पर कितना प्रभाव है। इतने लोगों से बात करने के बावजूद भी कुछ चंद लोग ही संसद का नाम बता पाए और उनमें से भी अधिकतर लोगों के कहना है कि सांसद कि जो जिम्मेदारी है वह बखूबी नहीं निभाई गई है। अब ऐसे में एक फिर से जनता अपने लोकसभा छेत्र के सांसद का चुनाव करेगी लेकिन उसके बावजूद भी लोग अपने सांसद को कितना जान पाते हैं ये बड़ा सवाल है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.