ETV Bharat / state

जिस गुफा में 17 घंटे ध्यानमग्न रहे थे पीएम मोदी, वैसी ही और गुफाओं को तलाशने में जुटा GMVN

चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिवप्रसाद ममगांई ने बताया कि अन्य धामों में भी केदारनाथ की तर्ज पर ध्यान गुफाएं तलाशी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड को पूरे विश्व पटल पर प्रचारित कर  किया है उससे आने वाले समय में यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने वाली है.

ध्यान गुफा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू.
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 10:05 PM IST

देहरादून: बीती 18 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ पहुंच कर गुफा में ध्यान लगाया था. जिसके बाद से ही ये ध्यान गुफा देश और विदेशों में चर्चा का केंद्र बन गई. जिसे देखते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम ने केदारनाथ की इस ध्यान गुफा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. साथ ही गढ़वाल मंडल विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी ही कुछ गुफाएं और भी खोजी जाएंगी. जिससे की देश-विदेश के लोग यहां आकर मेडिटेशन कर सकें. इसके अलावा चारों धामों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए चार धाम विकास परिषद ने कई अहम फैसले लिए हैं.

ध्यान गुफा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू.


मामले की जानकारी देते हुए चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिवप्रसाद ममगांई ने बताया कि अन्य धामों में भी केदारनाथ की तर्ज पर ध्यान गुफाएं तलाशी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड को पूरे विश्व पटल पर प्रचारित किया है, उससे आने वाले समय में यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने वाली है.

पढ़ें-सूरत कांड से भी नहीं लिया सबक, हल्द्वानी में कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा राम भरोसे


शिवप्रसाद ममगांई ने कहा कि बदरीनाथ में आम श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए वीवीआईपी और वीआईपी की कतार में कटौती करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर सकें इसके लिए मंदिर समिति को निर्देशित कर दिया गया है. इसके अलावा चारों धामों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है.

पढ़ें-मोदी सरकार 2.0 की कामयाबी के लिए किया गया हवन, विकसित राष्ट्र बनने की कामना

चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष ने कहा कि इन दिनों प्रदेश में ऑल वेदर रोड का कार्य प्रगति पर है. ऐसे में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि यात्रा मार्गों पर लगातार पानी का छिड़काव करवाया जाये, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने बताया कि सोनप्रयाग के निकट त्रिजुगीनारायण विशेष तीर्थ स्थल के रूप में विद्यमान है जहां भगवान शंकर ने अपने विवाह के समय स्वयं अग्नि स्थापित की थी. जहां आज भी धूनी जल रही है. उन्होंने कहा कि चार धाम विकास परिषद का प्रयास है कि वहां भी श्रद्धालु दर्शन करने जाएं. इस स्थान के आसपास अन्य गुफाएं भी हैं, जिन्हें विकसित किया जाएगा ताकि वहां भी लोगों का आना जाना लगा रहे.

पढ़ें-13 साल से अधर में लटका अस्पताल का निर्माण, ग्रामीण ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ दौरे के बाद ध्यान गुफा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ख्याति अर्जित की. जिसके बाद चार धाम विकास परिषद ऐसी अन्य गुफाओं की भी तलाश कर रहा है. जहां आकर लोग ध्यान लगा सकें. इससे न सिर्फ उत्तराखंड की आर्थिक आय मजबूत होगी बल्कि पर्यटन पर आधारित प्रदेश को भी नई पहचान मिलेगी.

देहरादून: बीती 18 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ पहुंच कर गुफा में ध्यान लगाया था. जिसके बाद से ही ये ध्यान गुफा देश और विदेशों में चर्चा का केंद्र बन गई. जिसे देखते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम ने केदारनाथ की इस ध्यान गुफा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. साथ ही गढ़वाल मंडल विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी ही कुछ गुफाएं और भी खोजी जाएंगी. जिससे की देश-विदेश के लोग यहां आकर मेडिटेशन कर सकें. इसके अलावा चारों धामों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए चार धाम विकास परिषद ने कई अहम फैसले लिए हैं.

ध्यान गुफा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू.


मामले की जानकारी देते हुए चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिवप्रसाद ममगांई ने बताया कि अन्य धामों में भी केदारनाथ की तर्ज पर ध्यान गुफाएं तलाशी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड को पूरे विश्व पटल पर प्रचारित किया है, उससे आने वाले समय में यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने वाली है.

पढ़ें-सूरत कांड से भी नहीं लिया सबक, हल्द्वानी में कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा राम भरोसे


शिवप्रसाद ममगांई ने कहा कि बदरीनाथ में आम श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए वीवीआईपी और वीआईपी की कतार में कटौती करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर सकें इसके लिए मंदिर समिति को निर्देशित कर दिया गया है. इसके अलावा चारों धामों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है.

पढ़ें-मोदी सरकार 2.0 की कामयाबी के लिए किया गया हवन, विकसित राष्ट्र बनने की कामना

चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष ने कहा कि इन दिनों प्रदेश में ऑल वेदर रोड का कार्य प्रगति पर है. ऐसे में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि यात्रा मार्गों पर लगातार पानी का छिड़काव करवाया जाये, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने बताया कि सोनप्रयाग के निकट त्रिजुगीनारायण विशेष तीर्थ स्थल के रूप में विद्यमान है जहां भगवान शंकर ने अपने विवाह के समय स्वयं अग्नि स्थापित की थी. जहां आज भी धूनी जल रही है. उन्होंने कहा कि चार धाम विकास परिषद का प्रयास है कि वहां भी श्रद्धालु दर्शन करने जाएं. इस स्थान के आसपास अन्य गुफाएं भी हैं, जिन्हें विकसित किया जाएगा ताकि वहां भी लोगों का आना जाना लगा रहे.

पढ़ें-13 साल से अधर में लटका अस्पताल का निर्माण, ग्रामीण ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ दौरे के बाद ध्यान गुफा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ख्याति अर्जित की. जिसके बाद चार धाम विकास परिषद ऐसी अन्य गुफाओं की भी तलाश कर रहा है. जहां आकर लोग ध्यान लगा सकें. इससे न सिर्फ उत्तराखंड की आर्थिक आय मजबूत होगी बल्कि पर्यटन पर आधारित प्रदेश को भी नई पहचान मिलेगी.

Intro:बीती 18 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ में ध्यान गुफा में ध्यान मग्न होने के बाद से यह गुफा देश और विदेश में चर्चा का केंद्र बन गई, जिसके बाद गढ़वाल मंडल विकास निगम ने केदारनाथ में ध्यान गुफा के लिए ऑनलाइन बुकिंग आरंभ कर दी है। ऐसी ही कुछ गुफाएं अन्य तीन नामों पर भी खोजी जाएंगी ताकि देश और विदेशों से लोग आकर वहां मेडिटेशन कर सकें। इसके अलावा चारों धामों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए चार धाम विकास परिषद ने कई अहम फैसले लिए हैं।


Body: इस संबंध में जानकारी देते हुए चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिवप्रसाद ममगाई ने बताया कि केदारनाथ की तर्ज पर ध्यान गुफाएं अन्य धामों में भी तलाशी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड को पूरे विश्व पटल पर इतना प्रसारित और प्रचारित कर दिया है कि चारों धामों में श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है बद्रीनाथ धाम में आम श्रद्धालुओं को दर्शनों की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए वीवीआईपी और वीआईपी की कतार में कटौती करने के लिए कहा गया है। इसके लिए मंदिर समिति से कहा गया है कि वीवीआईपी और वीआईपी की कतार में कटौती करते हुए श्रद्धालुओं को एक ही कतार में दर्शन करवाए जाएं।ज्यादा से ज्यादा विशेष श्रेणी के दस व्यक्तियों को अंदर प्रवेश करने का अवसर दिया जाए, ताकि आम श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़े। इसके अलावा चारों धामों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऑल वेदर रोड का कार्य प्रगति पर है ऐसे में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ जिलाधिकारियों को कहा गया है कि यात्रा मार्गों पर लगातार पानी का छिड़काव करवाया जाये ,ताकि यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके सात ही केदारनाथ पीएम मोदी के आने के बाद ध्यान गुफा के इर्द-गिर्द सभी क्षेत्रों में ऐसी गुफाएं तलाशी जा रही हैं। सोनप्रयाग के निकट त्रिजुगीनारायण विशेष तीर्थ स्थल के रूप में विद्यमान है जहां भगवान शंकर ने अपने विवाह के समय स्वयं अग्नि स्थापन की थी आज तक तीनों युगों तक वहां धूनी जलती जा रही है, चार धाम विकास परिषद का प्रयास है कि वहां भी श्रद्धालु दर्शन करने को जाए इस स्थान के आसपास अन्य गुफाएं भी हैं जिन्हें विकसित किया जाएगा ताकि वहां भी लोगों का आना जाना लगा रहे।

बाईट- शिवप्रसाद ममगाई, उपाध्यक्ष ,चार धाम विकास परिषद


Conclusion: गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ दौरे के बाद ध्यान गुफा ने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ख्याति अर्जित की। जिसके बाद चार धाम विकास परिषद ऐसी अन्य गुफाओं की भी तलाश कर रहा है ,जहां आकर लोग ध्यानमग्न हो सकें। इससे ना सिर्फ उत्तराखंड की आर्थिक आय मजबूत होगी बल्कि पर्यटन पर आधारित प्रदेश को नई पहचान मिलेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.