ETV Bharat / state

रियलिटी चेक: दून की ज्यादातर पुलिस चौकियों के TOILET बदहाल, महिलाकर्मियों के लिए अलग व्यवस्था नहीं - देहरादून न्यूज

देहरादून की पुलिस चौकियों में महिला शौचालयों की हालत अत्यंत खराब है. न तो वहां सफाई व्यवस्था है और न ही अन्य सुविधाएं. ऐसे में महिलाकर्मियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

महिला शौचालयों की हालत खराब
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 6:32 AM IST

Updated : Jul 3, 2019, 11:05 PM IST

देहरादूनः केंद्र सरकार की 'खुले में शौच मुक्त भारत' मुहिम के तहत मंगलवार को राजधानी देहरादून की विभिन्न पुलिस चौकियों का ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया. इस दौरान सभी चौकियों में शौचालय और बाथरूम तो जरूर मिले, लेकिन कुछ चौकियां ऐसी थीं जिसमें महिला पुलिसकर्मियों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था थी.

बता दें कि ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी देहरादून की लगभग 5 चौकियों का जायजा लिया जिसमें जोगीवाला पुलिस चौकी, करनपुर चौकी, आराघर चौकी, लखीबाग चौकी, और ISBT चौकी शामिल है. सबसे पहले जब हमारी टीम ने जोगीवाला पुलिस चौकी का रुख किया तो यह पूरी चौकी हमें काफी जर्जर हालत में मिली .

पुलिस चौकियों में महिला शौचालय की हालत खराब.

वहीं, दूसरी तरफ जब यहां बने शौचालय और बाथरूम का जायजा लिया गया तो यहां एक टॉयलेट और एक बाथरूम की व्यवस्था तो थी लेकिन साफ-सफाई शून्य के बराबर थी. इसके साथ ही चौकी में तैनात महिला कांस्टेबलों के लिए अलग से कोई शौचालय की व्यवस्था नहीं थी.

जब हमारी टीम शहर के बीचोंबीच मौजूद करनपुर और आराघर चौकी का जायजा लेने पहुंची तो यहां स्टाफ के लिए हमें टॉयलेट और बाथरूम की व्यवस्था तो जरूर नजर आई लेकिन यहां भी सफाई व्यवस्था चरमराई हुई ही थी. आराघर चौकी में जहां महिलाकर्मियों के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था थी लेकिन करनपुर चौकी में महिलाकर्मियों के लिए अलग से शौचालय की कोई कोई व्यवस्था नजर नहीं आई .

गौरतलब है कि इस पूरे रियलिटी चेक के दौरान सबसे आखिर में हमारी टीम ISBT रिपोर्टिंग चौकी पहुंची. यह एकमात्र ऐसी पुलिस चौकी थी जहां व्यवस्थाएं काफी सही थीं. एक तरफ यहां महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों के लिए अलग-अलग टॉयलेट और बाथरूम की व्यवस्था थी. वहीं यहां हमें सफाई व्यवस्था भी अन्य चौकियों के मुकाबले काफी बेहतर नजर आई.

यह भी पढ़ेंः गंगोत्री नेशनल पार्क में दिखाई दे रही दुर्लभ हिमालयन ब्लू शिप

कुल मिलाकर देखा जाए तो इस रियलिटी चेक के माध्यम से हमारा मकसद सिर्फ जिम्मेदार महकमे के आलाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित करना है कि शहर की विभिन्न चौकियों में जो शौचालय और बाथरूम कर्मचारियों के लिए बनाये गए हैं उनमें कम से कम बेहतर सफाई व्यवस्था तो हो. साथ ही चौकियों में तैनात महिलाकर्मियों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था न होना भी एक गंभीर विषय है.

देहरादूनः केंद्र सरकार की 'खुले में शौच मुक्त भारत' मुहिम के तहत मंगलवार को राजधानी देहरादून की विभिन्न पुलिस चौकियों का ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया. इस दौरान सभी चौकियों में शौचालय और बाथरूम तो जरूर मिले, लेकिन कुछ चौकियां ऐसी थीं जिसमें महिला पुलिसकर्मियों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था थी.

बता दें कि ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी देहरादून की लगभग 5 चौकियों का जायजा लिया जिसमें जोगीवाला पुलिस चौकी, करनपुर चौकी, आराघर चौकी, लखीबाग चौकी, और ISBT चौकी शामिल है. सबसे पहले जब हमारी टीम ने जोगीवाला पुलिस चौकी का रुख किया तो यह पूरी चौकी हमें काफी जर्जर हालत में मिली .

पुलिस चौकियों में महिला शौचालय की हालत खराब.

वहीं, दूसरी तरफ जब यहां बने शौचालय और बाथरूम का जायजा लिया गया तो यहां एक टॉयलेट और एक बाथरूम की व्यवस्था तो थी लेकिन साफ-सफाई शून्य के बराबर थी. इसके साथ ही चौकी में तैनात महिला कांस्टेबलों के लिए अलग से कोई शौचालय की व्यवस्था नहीं थी.

जब हमारी टीम शहर के बीचोंबीच मौजूद करनपुर और आराघर चौकी का जायजा लेने पहुंची तो यहां स्टाफ के लिए हमें टॉयलेट और बाथरूम की व्यवस्था तो जरूर नजर आई लेकिन यहां भी सफाई व्यवस्था चरमराई हुई ही थी. आराघर चौकी में जहां महिलाकर्मियों के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था थी लेकिन करनपुर चौकी में महिलाकर्मियों के लिए अलग से शौचालय की कोई कोई व्यवस्था नजर नहीं आई .

गौरतलब है कि इस पूरे रियलिटी चेक के दौरान सबसे आखिर में हमारी टीम ISBT रिपोर्टिंग चौकी पहुंची. यह एकमात्र ऐसी पुलिस चौकी थी जहां व्यवस्थाएं काफी सही थीं. एक तरफ यहां महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों के लिए अलग-अलग टॉयलेट और बाथरूम की व्यवस्था थी. वहीं यहां हमें सफाई व्यवस्था भी अन्य चौकियों के मुकाबले काफी बेहतर नजर आई.

यह भी पढ़ेंः गंगोत्री नेशनल पार्क में दिखाई दे रही दुर्लभ हिमालयन ब्लू शिप

कुल मिलाकर देखा जाए तो इस रियलिटी चेक के माध्यम से हमारा मकसद सिर्फ जिम्मेदार महकमे के आलाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित करना है कि शहर की विभिन्न चौकियों में जो शौचालय और बाथरूम कर्मचारियों के लिए बनाये गए हैं उनमें कम से कम बेहतर सफाई व्यवस्था तो हो. साथ ही चौकियों में तैनात महिलाकर्मियों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था न होना भी एक गंभीर विषय है.

Intro:Desk please check the visual send from LivU

folder Name- Reality check police station

देहरादून- केंद्र सरकार की 'खुले में शौच मुक्त भारत' मुहिम के तहत आज राजधानी देहरादून की विभिन्न पुलिस चौकियों का एटीवी भारत की टीम ने जायज़ा लिया । इस दौरान सभी चौकीयो में हमें शौचालय और बाथरूम तो जरूर मिले। लेकिन कुछ चौकियां ऐसी थी जिसमें महिला पुलिस कर्मियों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था थी।

बता दे कि ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी देहरादून की लगभग 5 चौकियों का जायजा लिया। जिसमें जोगीवाला पुलिस चौकी, करनपुर चौकी, आराघर चौकी, लखीबाग चौकी, और ISBT चौकी शामिल है ।



सबसे पहले जब हमारी टीम ने जोगीवाला पुलिस चौकी का रुख किया तो यह पूरी चौकी हमें काफी जर्जर हालत में मिली । वहीं दूसरी तरफ जब हमने यहां बने शौचालय और बाथरूम का जायजा लिया तो यहां एक टॉयलेट और एक बाथरूम की व्यवस्था तो जरूर थी । लेकिन साफ- सफाई शून्य के बराबर थी । वहीं चौकी में तैनात महिला कांस्टेबलों के लिए अलग से कोई शौचालय की व्यवस्था नही थी ।




Body:वहीं आगे बढ़ते हुए जब हमारी टीम शहर के बीचों बीच मौजूद करनपुर और आराघर चौकी का जायज़ा लेने पहुँची तो यहां स्टाफ के लिए हमें टॉयलेट और बाथरूम की व्यवस्था तो जरूर नज़र आई । लेकिन यहां भी हमें सफाई व्यवस्था चरमराई हुई ही नज़र आई ।वहीं दूसरी तरफ आराघर चौकी में जहां महिला कर्मियों के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था थी । वहीं दूसरी तरफ करनपुर चौकी में महिला कर्मियों के लिए अलग से शौचालय की कोई कोई व्यवस्था नज़र नही आई ।

गौरतलब है कि इस पूरे रियलिटी चेक के दौरान सबसे आखिर में हमारी टीम ISBT रिपोर्टिंग चौकी पहुँची । यह एक मात्र ऐसी पुलिस चौकी थी जहां व्यवस्थाएं काफ़ी सही थी । एक तरफ यहां महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों के लिए अलग- अलग टॉयलेट और बाथरूम की व्यवस्था थी । वहीं यहां हमें सफाई व्यवस्था भी अन्य चौकियों के मुकाबले काफी बेहतर नज़र आई ।


Conclusion:बहरहाल कुल मिलाकर देखा जाए तो हमारे इस रियलिटी चेक के माध्यम से हमारा मक़सद सिर्फ जिम्मेदार महकमें के आला अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित करना हैं कि शहर की विभिन्न चौकियों में जो शौचालय औऱ बाथरूम कर्मचारियों के लिए बनाए गए है उनमें कम से कम बेहतर सफाई व्यवस्था तो हो । साथ ही चौकियों में तैनात महिला कर्मीयो के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था न होना भी एक गंभीर विषय है ।
Last Updated : Jul 3, 2019, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.