देहरादूनः आगामी मानसून सीजन के चलते किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति से निबटने के लिए शुक्रवार को पुलिस लाइन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई. बैठक में एसएसपी निवेदिता कुकरेती और मुख्य विकास अधिकारी गिरधर सिंह रावत सहित उच्च अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपशिखा रावत द्वारा उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में राहत व बचाव कार्य के लिए बनाई गई कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी. साथ ही आपदा की तैयारियों को लेकर आगामी मानसून सीजन से पहले तहसील स्तर पर अलग-अलग स्थानों पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी.
आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपशिखा रावत ने बताया कि किसी भी आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्य के लिए एक इंसिडेंट रिस्पांस टीम बनाई गई है जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों को सम्मिलित करते हुए उनके दायित्वों का निर्धारण किया गया है.
यह भी पढ़ेंः यहां स्वच्छ भारत अभियान बना मजाक, जगह-जगह लगा है कूड़े का अंबार
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है जिसमें राहत और बचाव कार्य के दौरान सभी संबंधित विभागों द्वारा अपने दायित्वों को निर्वहन किया जा सके साथ ही मौके पर किसी प्रकार के असमंजस की स्थिति पैदा ना हो सके.
रावत ने बताया कि आगामी मानसून के लिए सभी तैयारी करने के बाद आपदा से बचने के लिए मानसून सीजन से पहले तहसील स्तर पर अलग-अलग स्थानों पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी जिससे कार्य योजना के अनुरूप की तैयारियों को परखा जा सके.