देहरादून: टिहरी में सवर्णों द्वारा दलित युवक की पिटाई और फिर उसकी मौत के मामले में अब राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सक्रिय हो गया है. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ. स्वराज विद्वान गुरुवार को देहरादून पहुंची. जहां पुलिस से मौजूदा कार्रवाई का संज्ञान लेकर जौनपुर में पीड़ित परिवार से मुलाकात भी करेंगी.
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति की सदस्य स्वराज विद्वान ने कहा कि दलित की मौत का मामला बेहद गंभीर है. जिसको लेकर शासन-प्रशासन और समाज के बुद्धिजीवियों को ऐसी घटनाओं को रोकने में अपना योगदान देना चाहिए.
पढ़ें: केदारनाथ में चमत्कार, बचे रह गए 'नाथ', शिव के आगे प्रकृति ने भी मानी हार
बता दें कि दलित की हत्या मामले में अब तक करीब 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि कुछ लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.