ETV Bharat / state

MeToo प्रकरण : पीड़िता ने ईटीवी भारत से साझा किया अपना दर्द, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

नवंबर 2018 में एक महिला ने भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय कुमार पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन आज तक 7 महीने बीत जाने के बाद भी महिला को इंसाफ नहीं मिला है.

मी टू प्रकरण.
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 11:00 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 11:41 PM IST

देहरादून: बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़ित महिला आज भी इंसाफ का इंतजार कर रही है. कई महीने बीत जाने के बाद भी पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. इसके उलट मामले में यौन शोषण के आरोपी संजय कुमार को सरकार के नजदीकी होने का फायदा मिल रहा है. ईटीवी भारत के साथ फोन पर हुई बातचीत में पीड़ित महिला ने खुलकर अपनी पीड़ा बयां की.

गौरतलब है कि नवंबर 2018 में एक महिला ने भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय कुमार पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन आज 7 महीने बीत जाने के बाद भी महिला को इंसाफ नहीं मिला है. हालांकि पुलिस ने इस बहुचर्चित मीटू प्रकरण में भाजपा के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री संजय कुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न की धारा में चार्जशीट दाखिल कर दी थी. जिसके बाद विवेचना में दुष्कर्म की पुष्टि न होने पर संबंधित धारा को हटा दिया गया था.

पढ़ें-ऊर्जा के क्षेत्र में उतरा इंडियन ऑयल, 64 लाख की लागत से लगाया सोलर प्लांट

जिसके बाद पीड़िता ने कहा था कि संजय कुमार को सरकार से उनकी नजदीकियों का फायदा मिल रहा है. फोन पर ईटीवी भारत के साथ हुई बातचीत में पीड़ित महिला ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि इतना समय बीत जाने के बाद भी इंसाफ के लिए भटक रही हैं. इस दौरान पीड़िता की तरफ से पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए.

पढ़ें-केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग में दिखा दुर्लभ प्रजाति का बाघ, कैमरे में कैद हुईं तस्वीरें

पीड़िता ने कहा कि इस पूरे मामले में राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस प्रशासन बीजेपी के बाहुबली नेता पर किसी भी तरह की कार्रवाई करने से बच रही है. यही कारण है कि बार-बार पुलिस प्रशासन की ओर से उन पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है.

पढ़ें-बुजुर्ग मां को बेटों ने किया 'अनाथ', भटकते हुए मिला बेटी का साथ

बता दें कि इस पूरे मामले पर उचित जांच किए जाने को लेकर पीड़िता ने अप्रैल में पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखा था. जिसके बाद खुद पुलिस महानिदेशक ने इस मामले की उचित जांच किए जाने के आदेश जारी किए थे. लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी जांच आगे नहीं बढ़ पाई है. जो कहीं न कहीं खाकी पर कई सवाल जरूर खड़े करती है.

देहरादून: बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़ित महिला आज भी इंसाफ का इंतजार कर रही है. कई महीने बीत जाने के बाद भी पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. इसके उलट मामले में यौन शोषण के आरोपी संजय कुमार को सरकार के नजदीकी होने का फायदा मिल रहा है. ईटीवी भारत के साथ फोन पर हुई बातचीत में पीड़ित महिला ने खुलकर अपनी पीड़ा बयां की.

गौरतलब है कि नवंबर 2018 में एक महिला ने भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय कुमार पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन आज 7 महीने बीत जाने के बाद भी महिला को इंसाफ नहीं मिला है. हालांकि पुलिस ने इस बहुचर्चित मीटू प्रकरण में भाजपा के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री संजय कुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न की धारा में चार्जशीट दाखिल कर दी थी. जिसके बाद विवेचना में दुष्कर्म की पुष्टि न होने पर संबंधित धारा को हटा दिया गया था.

पढ़ें-ऊर्जा के क्षेत्र में उतरा इंडियन ऑयल, 64 लाख की लागत से लगाया सोलर प्लांट

जिसके बाद पीड़िता ने कहा था कि संजय कुमार को सरकार से उनकी नजदीकियों का फायदा मिल रहा है. फोन पर ईटीवी भारत के साथ हुई बातचीत में पीड़ित महिला ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि इतना समय बीत जाने के बाद भी इंसाफ के लिए भटक रही हैं. इस दौरान पीड़िता की तरफ से पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए.

पढ़ें-केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग में दिखा दुर्लभ प्रजाति का बाघ, कैमरे में कैद हुईं तस्वीरें

पीड़िता ने कहा कि इस पूरे मामले में राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस प्रशासन बीजेपी के बाहुबली नेता पर किसी भी तरह की कार्रवाई करने से बच रही है. यही कारण है कि बार-बार पुलिस प्रशासन की ओर से उन पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है.

पढ़ें-बुजुर्ग मां को बेटों ने किया 'अनाथ', भटकते हुए मिला बेटी का साथ

बता दें कि इस पूरे मामले पर उचित जांच किए जाने को लेकर पीड़िता ने अप्रैल में पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखा था. जिसके बाद खुद पुलिस महानिदेशक ने इस मामले की उचित जांच किए जाने के आदेश जारी किए थे. लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी जांच आगे नहीं बढ़ पाई है. जो कहीं न कहीं खाकी पर कई सवाल जरूर खड़े करती है.

Intro:Desk I m mailing the telephonic conversation that I had with the victim .Please check


देहरादून- बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़ित महिला आज की इंसाफ के इंतजार में है। ईटीवी भारत के साथ फोन पर हुई बातचीत में महिला ने खुलकर अपनी पीड़ा बयां की ।

गौरतलब है कि नवंबर 2018 में प्रदेश की राजनीति में उस वक्त गुजारा गया था जब एक महिला ने भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय कुमार पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन आज तक 7 महीने का समय बीत चुका है। इसके बावजूद अब तक भी पीड़ित महिला को इंसाफ नही मिल पाया है।




Body:फोन पर ईटीवी भारत के साथ हुई बातचीत में पीड़ित महिला ने अपना दर्द बयां करते हुए अपने लिए इंसाफ की गुहार लगाई । इस दौरान पीड़िता की तरफ से पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए।

बतौर पीड़िता इस पूरे मामले में राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस प्रशासन बीजेपी के बाहुबली नेता पर किसी भी तरह की कार्रवाई करने से बच रही है । यही कारण है कि बार-बार पुलिस प्रशासन की ओर से उन पर समझौता कर लेने का दबाव बनाया जा रहा है ।





Conclusion:आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पूरे मामले पर उचित जांच किए जाने को लेकर पीड़िता की ओर से इसी साल अप्रैल माह में पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखा जा चुका है। जिसके बाद खुद पुलिस महानिदेशक ने इस मामले की उचित जांच किए जाने के आदेश जारी किए थे। लेकिन आज 2 महीने का समय बीत चुका है। लेकिन इसके बावजूद इस पूरे मामले पर जांच अब तक आगे नही बड़ पाई है । जो कहीं न कहीं खाकी पर कई सवाल जरूर खड़े करता है ।
Last Updated : Jun 28, 2019, 11:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.